Hindi, asked by Skeshri8079, 11 months ago

Pita or Putra ke bich paryavaran sanrakshan
per samvad

Answers

Answered by satishmhatre2525
4

पिता: बेटा तुम क्या कर रहे हो?

पुत्र: कुछ नहीं पिताजी ! मैं बस पॉलिथीन को, जो यहां वहां उड़ रही थी, उन्हें जला रहा हूं I यह बहुत प्रदूषण फैला रही है I

पिताजी: तो तुम्हें लगता लगता है इन्हें जलाकर तुम प्रदूषण नहीं कर रहे हो ?

पुत्र: जी पिताजीI

पिता: बेटा पॉलिथीन जलाने से जो धुआं निकलता है वह वातावरण में उपस्थित हवा में मिल जाता है I और हवा को दूषित करता हैI अंततः यह वायु प्रदूषण फैलाता है I

पुत्र: जी मुझे तो इस बात का जरा अंदाजा नहीं था I मैं अभी इस पर पानी डालता हूं I

पिता: हां वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलिथीन का कम उपयोग करना चाहिए I

पुत्र: जी पिताजी मैं अपने दोस्तों को भी बताऊंगा कि पर्यावरण को साफ रखना हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और अपने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में भरपूर योगदान दूंगा I

Similar questions