pitaji ko ek Patra likhiye Jisme dasvi pass karne ke baad bhavi Yojana ka ullekh Kiya Gaya ho
Answers
Answered by
43
पिताजी ,
सादर चरण स्पर्श।
आपकी कृपा से में यहां आनंद से हूँ। यहां के सभी नवीन साथी बड़े ही मिलनसार हैं। छात्रावास के अध्यक्ष भी बड़े ही अच्छे स्वभाव के हैं। यह हम लोगों का सौभाग्य है की हमें उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। यहां पर भी मुझे घर के सामान सभी साधन उपलब्ध हैं। किन्तु छोटे भाई अनंत की याद मुझे हमेशा सताती रहती है।
माताजी को एवं प्रिय दादी को मेरा चरण स्पर्श व अनंत को मेरा प्यार। कृपया इसी प्रकार पत्र प्रेषित रहिये।
सादर चरण स्पर्श।
आपकी कृपा से में यहां आनंद से हूँ। यहां के सभी नवीन साथी बड़े ही मिलनसार हैं। छात्रावास के अध्यक्ष भी बड़े ही अच्छे स्वभाव के हैं। यह हम लोगों का सौभाग्य है की हमें उनका सानिध्य प्राप्त हुआ। यहां पर भी मुझे घर के सामान सभी साधन उपलब्ध हैं। किन्तु छोटे भाई अनंत की याद मुझे हमेशा सताती रहती है।
माताजी को एवं प्रिय दादी को मेरा चरण स्पर्श व अनंत को मेरा प्यार। कृपया इसी प्रकार पत्र प्रेषित रहिये।
Answered by
94
Answer:
पिताजी को एक पत्र लिखिए जिसमें दसवीं पास करने के बाद भावी योजना का उल्लेख किया गया हो?
कविता
न्यू शिमला सेक्टर 2
शिमला 171001
दिनांक-05-06-2019
आदरणीय पिता श्री,
नमस्ते पिता जी आशा करती हूँ, आप ठीक होंगे| मैं भी यहाँ छात्रावास में ठीक हूँ| मैं आपको यह बताना चाहता हूँ की जैसा आप जानते ही है मैंने दसवीं की कक्षा प्रथम स्थान से पास की है| अब मैं आगे विज्ञान रखना चाहती हूँ , विज्ञान विषय में मेरा बहुत दिलचस्पी है | मैं आगे तक विज्ञान विषय में अपना भविष्य बनाना चाहती हूँ | आप मेरे पत्र को पढ़ कर और विचार करके जवाब देना | मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगी |
आपकी बेटी,
कविता |
Similar questions