Hindi, asked by sumana6153, 3 months ago

Pitaji ko sikchak ke bare me patr

Answers

Answered by XItzBrainlyAlcoholX
3

 \large \bold{पत्र}

पूज्य पिताजी।

सादर प्रणाम,

मैं यहाँ कुशल हूँ। और आशा करता हूँ कि आप लोग भी कुशल होंगे। कई दिनों से आपसे बात नहीं हुई थी , तो सोचा आपको अपना हाल सुना दूँ। मेरी पढ़ाई बोहोत अच्छी चल रही है। मैंने पुरे कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सभी शिक्षक मेरी बोहोत प्रसंशा करते हैं। अब मैं अपनी अगली परीक्षाओं की तैयारी में लग गया हूँ। और अपने सभी परीक्षाओं में प्रथम आने की कोशिश करूँगा।

आप कैसे हैं ? घर में और सब कैसे है ?छोटे भाई की पढ़ाई कैसी चल रही है ? हमें पत्र भेजकर बताइयेगा।

आप लोगों की बोहोत याद आती है। इस बार गर्मी की छुट्टी में आऊंगा। फिर हम सब घूमने के लिए कश्मीर जायेंगे।

आज के लिए बस इतना ही। माताजी को मेरा प्रणाम दीजियेगा। और सभी घरवालों को मेरा प्यार।

आपका प्यारा पुत्र।

Xआपका नामX

 \large \bold{पत्र \:  कैसे \:  लिखे}

  • जब भी आप पिताजी को पत्र लिख रहे हो , तो पत्र 3 भागों में लिखे।

  • सबसे पहले आप पत्र में अपने बारे में बताये। हम ठीक है , हमारी पढ़ाई अच्छी चल रही है , यहाँ सब कुसल है। इत्यादि।

  • अब आपको विषय लिखना है , जिसके बारे में आप पत्र लिख रहे हैं। पैसे के लिए , अपना हाल -चाल सुनाने के लिए , छोटे भाई के पढ़ाई के सम्बन्ध में। इत्यादि।

  • अब अंत में आपको धन्यवाद करना है - जैसे , माँ को प्रणाम दीजियेगा , सभी घर वालों को मेरा प्यार दीजियेगा। इत्यादि।
Similar questions