Hindi, asked by kbhumika4u, 1 day ago

pl answer this question​

Attachments:

Answers

Answered by chhayabhosale64
0

Answer:

20, नीरज कॉलोनी,

चंदौसी रोड़, बिसौली,

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

दिनांक : 20.09.2015

प्रिय हेमलता,

स्नेह ।

कल समाचार-पत्र में तुम्हारे परीक्षा परिणाम को देखकर सभी अत्यंत प्रसन्न हुए कि तुम प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हो । तुमने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपने माता-पिता का ही नहीं अपितु अपने गुरुजनों व अपने विद्‌यालय के नाम को भी गौरवान्वित किया है । तुम्हारा परीक्षा परिणाम सुनकर माता जी फूली नहीं समा रही हैं । उन्होंने खुशी में सभी आस-पड़ोस के लोगों में मिठाई भी बंटवा दी है ।

मुझे आशा है कि तुम आगे भी इसी प्रकार परिश्रम कर अच्छे अंक प्राप्त करोगी । मेरी यही कामना है कि तुम अपनी मेहनत और लगन से सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुँचो । घर में सब कुशल मंगल है । पुन: समस्त शुभकामनाओं के साथ ।

तुम्हारा भाई

Explanation:

hope so this may help u

plz mark as brainlist

Similar questions