planting and save water in 20 lines in Hindi
Answers
Answered by
0
we should save water nd plant trees because as we all know plant give us oxygen nd water help to save our life they both are requried in our daily life . And the mainpoint is how we do all these thing like
;planting tree save water we can save water in many ways like if we r brushing are teeth we should close the tap . if mom washes cloth the rest of water that is waste clean your vehicles with that. and we can plant trees in our birthdays in school nd in our homes i think this will help you
;planting tree save water we can save water in many ways like if we r brushing are teeth we should close the tap . if mom washes cloth the rest of water that is waste clean your vehicles with that. and we can plant trees in our birthdays in school nd in our homes i think this will help you
Answered by
0
जल हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। हम सभी बिना खाने के तो 10 से 15 दिनों तक जी सकते हैं, लेकिन बिना जल के 3 से 4 दिन से ज्यादा नहीं जी सकते हैं। जल के बिना जीवन संभव ही नहीं है। ऐसा माना जाता है कि जल ही जीवन है। जल इतना महत्वपूर्ण होने के बाद भी लोगों को जल की कीमत ज्यादा नहीं लगती है। बहुत सारे लोग जल को अनावश्यक रुप से बर्बाद करते हैं।
आजकल देश के कई भागों में जल की भारी किल्लत हो गई है। जल की कमी के कारण कई जगह खेती के लिए जरूरी पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण फसल की उपज काफी कम हो रही है और अनाज के दाम काफी बढ़ रहे हैं। पूरी धरती पर जितना भी जल है उसका सिर्फ एक प्रतिशत ही हमारे काम आ सकता है। जल के लगातार बर्बादी की वजह से जमीन में जल का स्तर गिरता जा रहा है। अब लोगों को कुएं में पानी नहीं मिलता है। जमीन में पानी का स्तर नीचे जाने से पेड़-पौधे भी अब ज्यादा नहीं लग पा रहे हैं। कई सारे पेड़ सूख जाते हैं। इसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। अगर जल को यूं ही बर्बाद किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पीने के पानी के लिए लड़ाइयां लड़ी जाएगी और पीने का पानी काफी महंगे दामों में बिकेगा।
आजकल देश के कई भागों में जल की भारी किल्लत हो गई है। जल की कमी के कारण कई जगह खेती के लिए जरूरी पानी नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण फसल की उपज काफी कम हो रही है और अनाज के दाम काफी बढ़ रहे हैं। पूरी धरती पर जितना भी जल है उसका सिर्फ एक प्रतिशत ही हमारे काम आ सकता है। जल के लगातार बर्बादी की वजह से जमीन में जल का स्तर गिरता जा रहा है। अब लोगों को कुएं में पानी नहीं मिलता है। जमीन में पानी का स्तर नीचे जाने से पेड़-पौधे भी अब ज्यादा नहीं लग पा रहे हैं। कई सारे पेड़ सूख जाते हैं। इसकी वजह से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। अगर जल को यूं ही बर्बाद किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पीने के पानी के लिए लड़ाइयां लड़ी जाएगी और पीने का पानी काफी महंगे दामों में बिकेगा।
Similar questions