Hindi, asked by heet738654, 1 year ago

plastic bahishkar par samvad ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

प्लास्टिक बहिष्कार पर संवाद

Answer:

सोहन: मोहन क्या हुआ तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए थे ?

मोहन : सोहन क्या करूं , कल मेरे कुते ने प्लास्टिक खा लिया |

सोहन: कैसे कहा लिया ?

मोहन : पता नहीं चला , जब अस्पताल में दिखाया तो पता चला | उसकी वजह से मर गया|

सोहन: यह बहुत दुःख की बात है , प्लास्टिक बहिष्कार करना चाहिए | हमें इसका प्रयोग बिलकुल खत्म कर देना चाहिए |

मोहन : सही कह रही हो , हमें यह बहुत हानिकारक सब के लिए | इससे हमारा  पर्यावरण भी दूषित होता है |  

सोहन: प्लास्टिक कभी खत्म नहीं होता , यह जलने पर भी धुआं निकालता और इससे वायु प्रदूषण होता , जो हमारे साँस लेने में हानिकारक है |  

मोहन : सरकार को इससे इस्तेमाल करने में पूरी तरह बैन लगाना चाहिए |

सोहन: जुर्माना लगाना चाहिए , किसी भी काम के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

मोहन : जब इसका इस्तेमाल खत्म होगा तब सब ठीक होगा |

Similar questions