plastic ka prayog na kare par samvad
Answers
Answer:
Here is your friend - -
प्रिय मित्र आपके प्रश्न के उत्तर के लिए हमने दो पात्र रमेश और सुरेश की कल्पना की है , जो कक्षा में बैठ कर प्लास्टिक पर चिंतन कर रहे हैं । जिससे सुरेश एक अध्यापक व रमेश उनका छात्र है -
सुरेश - रमेश तुम्हे मालूम है ,कल हमारे मोहल्ले में एक गाय की मौत हो गई ।
रमेश - पर कैसे ? मास्टर जी
सुरेश - किसी व्यक्ति ने गाय के खाने में गलती से कुरकुरे मिला दिये थे।
रमेश - तो कुरकुरे तो हम भी खाते है .
सुरेश - नही रमेश ! गाय ने कुरकुरे की पन्नी भी खा ली ।
रमेश - अब हो सकता है कि गाय को पालीथीन नुकसान कर गयी हो और उसकी मृत्यु हो गयी ।
सुरेश - हाँ रमेश , पालीथीन हम सभी के साथ साथ जानवरों , पर्यावरण सभी को हानिकारक है इसे अभी तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए ।
Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/4718964#readmore
Answer:
Explanation:
We should not use plastic because it cause pollution many other harm to our environment .In the place of plastic we should use hand made bags. Hope it helps you.