plastic ke Labh aur Hani
Answers
प्लास्टिक बैग के नुक्सान और फायदे :-
प्लास्टिक बैग पर कई बार रोक लगायी जाने के बाद भी , इन्हें पूरी तरह बाजार से बाहर निकाला नहीं जा सका है । ऐसे में इनसे होने वाले नुकसान का अंदाज़ा आप खुद लगा सकते हैं , और चौंकाने वाली बात ये है कि पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा प्लास्टिक बैग्स का इस्तेमाल भारत में किया जाता है।
प्लास्टिक बैग के नुकसान
पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा ख़तरा :– प्लास्टिक बैग्स जमीन, हवा और पानी सबको दूषित कर रहे हैं । जमीन में प्लास्टिक बैग्स के मिलने से जमीन की उर्वरता नष्ट हो रही है और पानी में मिलकर प्लास्टिक बैग्स अंडरग्राउंड वाटर को दूषित और जहरीला बना रहे हैं । इतना ही नहीं , प्लास्टिक बैग्स को जलाने पर जो जहरीली गैसें निकलती हैं उन्होंने हवा को भी प्रदूषित और जहरीला बना दिया है।
प्लास्टिक नॉन-बायोडिग्रेडेबल हैं: – प्लास्टिक के बैग नॉन-बायोडिग्रेडेबल होते हैं यानी ये प्राकृतिक रूप से विघटित नहीं होते और इन्हें विघटित होकर ख़त्म होने में लगभग 1000 साल का लम्बा समय लग जाता है। ऐसे में पर्यावरण को कितना नुकसान पहुँच रहा होगा, ये आप भी समझ पा रहे होंगे।
जानवरों की मौत :– प्लास्टिक बैग्स से होने वाले नुकसान से जानवर भी बचे नहीं हैं । खाने की चीज़ों के साथ प्लास्टिक बैग भी निगल लेने के कारण बहुत से जानवर मर जाते हैं । गाय के अलावा डॉल्फिन्स , व्हेल्स और कछुए जैसे कई जीवों की मौत प्लास्टिक बैग के कारण होती है ।
आने वाली पीढ़ियों के लिए परमाणु बम से भी ज़्यादा ख़तरनाक हैं प्लास्टिक बैग्स – साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा था कि आने वाली पीढ़ियों के लिए, प्लास्टिक बैग्स का प्रभाव किसी परमाणु बम से भी ज्यादा ख़तरनाक साबित होंगे। इन प्लास्टिक बैग्स के ज़्यादा उपयोग से हमारे नदी , तालाब बर्बाद हो रहे हैं ।
प्लास्टिक के बैग के फायदे :-
प्लास्टिक के बैग का इस्तेमाल हर छोटे-बड़े सामान को रखने के लिए किया जाता है । हर तरह के व्यापारी और ग्राहकों की पहली पसंद रहा है प्लास्टिक का बैग, जो हल्का और सस्ता होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी होता है।
1. वस्तुओं की सुरक्षा।
2. खराब होने से बचाव।
3. वस्तुओं का वर्षों तक उपयोग।
4. टिकाऊ, निविड़ अंधकार, हल्के वजन ।
5. आसान अलग आकार में ढाला जा करने के लिए ।
6. एक अच्छा इंसुलेटर है ।
लेकिनअगर गौर किया जाए तो आप समझ सकते हैं कि प्लास्टिक के फायदे कम और नुक्सान ज़्यादा है | यह मानव जाति के लिए चलता फिरता ज़हर है | हमें प्लास्टिक के बैग्स की बजाए कपडे के या फिर जूट के बैग्स इस्तेमाल करने चहिए |
प्लास्टिक के लाभ
Plastic के लाभ बहुत प्रकार से बताए जा सकते हैं और विभिन्न चरणों में इनके लाभ वर्गीकृत किए गए हैं जैसे कि-
• Plastic के निर्माण के संबंध में
• Plastic के कीमत के संबंध में
• Plastic के बनावट के संबंध में
• Plastic का जल प्रतिरोधी और स्वादहीन गुण
• इसके पुनः उपयोग में लाए जाने के गुण
1. Plastic के निर्माण के संबंध में
मित्र Plastic के निर्माण के संबंध में और उपयोग के संबंध में हम आपको इसके फायदे बताएं तो इसके बहुत सारे फायदे निकल सकते हैं, जैसे कि इसे पिघलाकर के किसी भी आकार में बदला जा सकता है। यह Plastic के सबसे उच्चतम लाभों में से एक है और इसके निर्माण की विधि ऐसी होती है कि इसे हर कोई बना सकता है। यह बहुत बड़ी मात्रा में उत्पादित किए जाते हैं, जिसके कारण इसका उपयोग दैनिक दिनचर्या में बहुत बड़ी मात्रा में किया जाता है। और इसको बनाने की आसानी के कारण की इसे बनाने वाले बहुत सारे लोग मिल जाएंगे।
जरूर पढ़ें- प्लास्टिक पॉलिथीन का दैनिक जीवन में महत्व
2. Plastic के लागत के संबंध में
मित्रों Plastic की कीमत के संबंध में यदि हम इसके लाभ बताना चाहें तो आपको पता चलेगा कि Plastic बहुत ही ज्यादा सस्ता होता है।Plastic को बनाने वाले बहुत ज्यादा लोग हैं, और Plastic को बड़ी भारी मात्रा में बनाया किया जाता है। इसी कारण Plastic सस्ते होते हैं, और किसी भी अन्य वस्तु की तुलना में इस्तेमाल करना आसान भी होता है।
यदि हम स्टील या फिर कांच की बनी बोतलों या फिर बर्तनों के बारे में इसकी तुलना करें, तो यह लंबे समय तक चल भी सकता है। इसकी कीमत स्टील तथा कांच के बर्तनों की तुलना में बहुत कम होती है।
3. इसकी बनावट के संबंध में
मित्रों Plastic की बनावट बहुत ही मजबूत होती है, और इसका सबसे बड़ा उपयोग यह है कि यह वाटरप्रूफ होती है, जिसके कारण इसमें किसी भी प्रकार के द्रव्य को इकट्ठा किया जा सकता है। तथा किसी भी प्रकार के द्रव्य पर जैसे कि दूध, पानी तेल, और भी कई अन्य केमिकल Plastic के बर्तनों या फिर डब्बों में पैक कर दिए जाते हैं। यह लंबे समय तक चलते हैं, और किसी भी प्रकार से द्रव्य के लीक होने की संभावनाएं बिल्कुल कम होती है।
4. जल प्रतिरोधक के रूप में और स्वादहीन होने का गुण
यदि हम Plastic के जल प्रतिरोधक तथा उसके गंधहीन और स्वादहीन होने के गुण को इसके लाभ में शामिल करें तो हमें इस बात की जानकारी ले पाएंगे कि Plastic में किसी भी प्रकार के खाद्य सामग्री या तरल को इकट्ठा करके रखने पर उसमें किसी भी प्रकार का गंध नहीं आता। उसका स्वाद बिल्कुल वैसा ही रहता है जैसा पहले था।
प्लास्टिक से हानि
मित्रों Plastic के नुकसान भी बहुत ज्यादा होते हैं, जिसके कारण यह चिंता का कारण बना हुआ है Plastic के नुकसान में कई प्रकार के कारण जोड़े जा सकते हैं। जैसे कि-
• इसका प्रकृति के प्रति घुलनशील ना होना।
• इसका कैंसर के जैसे भयानक रोगों का कारण होना।
•इस को जलाने पर गंदी और विषाक्त गैसों का पैदा होना।
• यह गर्मी के प्रति कम प्रतिरोधी होना।
• रोड़ा बनकर अटक जाना।
यह इसके कई हानिकारक प्रभाव होते हैं जो मानव सहित पूरे विश्व में हर जीव की समस्या बने हुए हैं।
• प्रकृति के प्रति कम घुलनशील होना
मित्रों Plastic का एक बड़ा नुकसान यह भी है कि ये प्रकृति के प्रति बहुत ही कम घुलनशील है क्योंकि जब हम Plastic का उपयोग करके उसे फेंक देते हैं। तो यह जमीन में या पानी में घुल नहीं सकते है, यदि पानी में घुलती भी है तो अत्यंत ही अधिक समय लगाती है। एक सामान्य पेड़ का पत्ता मिट्टी में मिल जाने में ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 महीने लगा देता है, लेकिन Plastic की एक थैली 200 से 300 वर्ष तक भी नहीं गलती है। जिसके कारण यह भूमिगत जीवों को समाप्त करने में लगी हुई है, और महासागरों में फेंके जाने वाले Plastic का वजन अरबों टन में होता है, यह समुद्री जल जीवो को पूर्ण रूप से समाप्त करने में सक्षम है। जो कि एक अत्यंत ही चिंताजनक हानि है।
•कैंसर के बड़े कारण के रूप में कार्यरत रहना
Plastic का एक सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह मानव तथा जानवरों में भयंकर कैंसर का कारण बन सकता है। यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक सिंगल यूज Plastic का इस्तेमाल करता है, और Plastic के बर्तनों में खाना खाता है, पानी पीता है, तो उसे कार्सिनोमा कैंसर होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है। जो व्यक्ति की मृत्यु का कारण बनता है।
• जलाने पर गंदी तथा विषाक्त गैस पैदा करना
Plastic का एक सबसे बड़ा नुकसान है कि जब से जलाया जाता है तो यह बहुत ही गंदी तथा विषाक्त गैस उत्पन्न करती है, जो कि पर्यावरण को भयंकर रूप से प्रदूषित करने में सक्षम है। तथा उसे वातावरण में यदि कोई श्वास लेता है तो वह अपने पूरे शरीर को मृत्यु की तरफ धकेल रहा होता है, क्योंकि यह गंदी और जहरीली गैस से शरीर के लिए किसी भी प्रकार से अच्छी नहीं होती। बल्कि यह कैंसर जैसे महान विकारों को जन्म देती है। इसके रोकथाम के लिए हमने plastic ke pratibandh par nibandh लिखा है जो आपको इसके रोकथाम समझने में सहायता करेंगे।
• गर्मी की प्रतिरोधक क्षमता कम होना
मित्रों Plastic की सबसे बड़ी कमी और हानि यह होती है कि Plastic को पिघलाना बहुत ही आसान होता है। इसलिए यदि कहीं पर भी जब अधिक गर्मी होती है तो वहां पर Plastic उत्पाद नहीं रखे जा सकते, और यदि कोई ऐसा करता है तो उस उत्पाद में रखी हुई चीजें बर्बाद हो सकती है। क्योंकि वह Plastic का उत्पाद पूर्ण रूप से पिघल सकता है और जलने पर यह विषाक्त गैसे छोड़ता है।
• रोड़ा बन जाना
Plastic का सबसे महत्वपूर्ण विकार यह है कि यह हमारे रास्ते को अवरुद्ध कर सकता है।