plastic ki atmakatha in hindi full essay
Answers
1. प्लास्टिक स्वयं के बारे में जानकारी देगा कि उसकी खोज कब हुई और वह कब इस दुनिया पर छा गया।
2. लोगों द्वारा जब उसे प्यार मिलने लगा तो उसे कैसा लगा?
3. परन्तु जब प्लास्टिक से प्रदूषष बढ़ने लगा तो लोगों का प्लास्टिक के प्रति रवैया कैसा था।
4. प्लास्टिक अब लोगों से क्या चाहता है?
एक प्लास्टिक की आत्मकथा |
Explanation:
मैं एक प्लास्टिक की बोतल हूँ | मुझे मेरे मालिक ने एक दुकान से खरीदा था | मेरे अंदर पेय पदार्थ था l खरीदने के बाद मेरे मालिक ने मुझे थोड़ी देर फ्रिज में रखा था l उसके बाद मेरे मालिक ने मेरे अंदर से पेय पदार्थ निकालकर पी ली और मुझे साफ करके थोड़े दिन एक अलमारी में रख दिया l गर्मियों के मौसम में मेरे मालिक ने मुझ में पानी भर कर फ्रिज में रख दिया।
गर्मी के मौसम में जब भी मैं खली हो जाती थी तो मुझे दोबारा भरा जाता था | मैं अपने उपयोग को देख कर बहुत खुश हूँ। मैं जानती हूँ प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है लेकिन यदि प्लास्टिक को एक से अधिक बार उपयोग में लाया जाता है तो प्रदूषण फैलेगा ही नहीं।
ऐसी और आत्मकथा पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
एक तालाब की आत्मकथा
https://brainly.in/question/7058636
चॉकलेट की आत्मकथा
https://brainly.in/question/13163937