Hindi, asked by shikharagarwal6882, 11 months ago

Plastic ki bags essay in Hindi

Answers

Answered by priyanshu12931
2
प्लास्टिक बैग आसानी से बाजारो में देखे जा सकते है। ये बैग कई आकारो में आते है और खरीदारी करते समय सामान लेने में काफी सहायक होते है। यह काफी हल्के और किफायती होते है, यही कारण कि यह हर जगह इतने व्यापक रुप से इस्तेमाल किये जाते है। हलांकि, यह समझना काफी आवश्यक है भले ही यह हमारे लिये सुविधाजनक क्यों ना हो पर यह पर्यावरण के लिये काफी हानिकारक है।

कपड़े और पेपर बैग के विपरीत प्लास्टिक बैग एक नान-बायोडिग्रेडबल वस्तु है। इसलिये इनका निस्तारण एक चुनौति बनता जा रहा है, उपयोग किया हुआ प्लास्टिक बैग वातावरण में सैकड़ो सालो तक बना रहता है। जिससे यह वातावरण में भूमि और जल प्रदूषण फैलाता है।

Similar questions