plastic mukt uttar pradesh
par nibandh
Answers
hlo mate
य़ह निबंध हे बहुत ही अच्छा.. इस निबंध पर participate कर मै अपने विधालय मे 1st आया ह.. और मेरा सिलेक्शन लखनऊ के लिए हो गया है
mark as brainlist
आजकल के दैनिक जीवन में वातावरण में काफी बदलाव दिखाई दे रहे है, कम बारिश, तूफ़ान, बढ़ती गर्मी इत्यादि यह सब पर्यावरण के ऊपर होने वाले दुष्परिणाम/गैर वर्तन के वजेसे दिखाई दे रहे है।
प्लास्टिक की आबादी ज्यादा दिखाई देती है, बढ़ती जनसंख्या, फैक्ट्री में बढ़ने वाले प्रोडक्ट्स के वजेसे प्लास्टिक का वापर बढ़ गया है और हानिकारक हो चुका है। प्लास्टिक मुक्त योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के चोटेसे गाव में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उदा: प्लास्टिक बैग की जगह कागद की बैग का इस्तमाल करना, प्लातिक रिसाइकिल प्रोजेक्ट, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन गाव के सरपंच ने किया था। अब इस गाव में प्लास्टिक का वापर कम होचुका है और पर्यावरण के अच्छे लिए इन गाव वालो का बड़ा सहयोग इस कार्यक्रम के वजेसे हुआ ।