Hindi, asked by aryanv5350, 11 months ago

Plastic nirmulan kalachi garaj

Answers

Answered by LaghudeepSingh
2

Answer:

कदम-कदम से प्लास्टिक हटाये जा,

कदम-कदम से प्लास्टिक हटाये जा, धरती को स्वर्ग बनाये जा.

प्लास्टिक जीव जगत के लिए हानिकारक होने के साथ ही यह पर्यावरण का दुश्मन भी है। इससे इस्तेमाल कतई न करें। कोशिश ऐसी हो कि संपूर्ण जिला प्लास्टिक से मुक्त नजर आए। इसके लिए हमें अपने आप में सुधार लाना होगा। यह बात भाकियू जिला उपाध्यक्ष बाबा संदीप श्रीवास्तव ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत ग्रामीणों को कपड़े का थैला वितरित करते हुए कहीं।

प्लास्टिक को अपने जीवन से हटाएं,

प्लास्टिक को अपने जीवन से हटाएं,पर्यावरण और धरती को स्वच्छ बनाएं.

जिला उपाध्यक्ष ने दर्जनों पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र के गंगेव, मुस्लिम बस्ती, चौहान का पुरवा ,लाला का पुरवा व आदि गांव में जाकर प्लास्टिक मुक्त अभियान जागरूकता रैली निकाल कर जगह-जगह लोगों को कपड़े का थैला वितरित करके प्लास्टिक मुक्त होने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को प्लास्टिक मुक्त होने के लिए प्रयत्नशील होना पड़ेगा निश्चित रूप से प्लास्टिक मुक्त जिला हो जाएगा।

भारत के विकास से अपना नाता जोड़ो,

भारत के विकास से अपना नाता जोड़ो,पॉलिथीन के प्रयोग को अब छोड़ो.

सभी को प्लास्टिक के उपयोग से बचना होगा। उन्होंने लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान में इंद्रेश, उमेश सिंह, अनिल कुमार, उमेश कुमार सत्यम आदि यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्लास्टिक प्रदूषण को जड़ से उखाड़ना हैं,

प्लास्टिक प्रदूषण को जड़ से उखाड़ना हैं,कपड़े और जूट बैग को अपनाना हैं.

पॉलिथीन, पॉलिथीन बैग, प्लास्टिक प्रदूषण और बीमारी का मुख्य कारक हैं. यह सभी लोग जानते हैं फिर हम इसका प्रयोग करते हैं. यदि आप शिक्षित है या विद्यार्थी हैं तो आपका यह कर्तव्य बनता है कि पॉलिथीन और प्लास्टिक का प्रयोग न करें और इसका प्रयोग न करने के लिए दुसरे लोगो को जागरूक बनाएं.

हर विद्यार्थी को जागरूक होना चाहिए,

हर विद्यार्थी को जागरूक होना चाहिए, देश प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए.

हर विद्यार्थी को जागरूक होना चाहिए, देश प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए.note* aap ise apni jrurat ke anusar modify kr le...

हर विद्यार्थी को जागरूक होना चाहिए, देश प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त होना चाहिए.note* aap ise apni jrurat ke anusar modify kr le...plssss mark it as BRAINLIEST

Similar questions