Hindi, asked by komalsian, 7 months ago

pleaae answer


निम्नलिखित गद्यांश को पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें:

>>>>>> इलाहाबाद को 'प्रयागराज' के नाम से भी जाना जाता है l यह शहर गंगा और यमुना के संगम पर स्थित है ।यह भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है। यह एक प्राचीन नगर है और हिंदू धर्म के अनुयायियों का बहुत बड़ा तीर्थ स्थान है। हर साल माघ के महीने में और हर बारह वर्ष के बाद महाकुंभ के अवसर पर लाखों हिंदू यात्री इलाहाबाद में त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान करते हैं और नगर का गौरव बढ़ाते हैं। मुगलों के राज्य में इस नगर का विशेष महत्व था। राजकुमार सलीम यहाँ कुछ दिन रहा था।इलाहाबाद का 'खुसरो बाग' जो देखने योग्य स्थान है, इसी राजकुमार की यादगार में बना है l उसके पिता महाराज अकबर ने संगम के निकट एक किला बनवाया था, जो अपनी सुंदरता और मजबूती के लिए प्रसिद्ध है।

I. इलाहाबाद को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
II. इलाहाबाद किस राज्य में स्थित है ?
III. महाकुंभ के अवसर पर हिंदू लोग क्या करते हैं?
IV. 'खुसरो बाग' किसकी याद में बनवाया गया था?​

Answers

Answered by seegugupta
3

1》इलाहाबाद को प्रयागराज के नाम से भी जाना जाता है

2》इलाहाबाद भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है

3》महाकुंभ के अवसर पर लाखों हिंदू हैं यात्री इलाहाबाद में त्रिवेणी के पवित्र जल में स्नान करते हैं नगर का गौरव बढ़ाते हैं

4》खुसरो बाग इसी राजकुमार के यादगार में बनाया गया था

I hope this will help you

Answered by sm9410928
1

i. इलाहबाद को प्रयागराज के नाम से भी जाना जाता है

ii. इलाहबाद भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्त्तिथ है

iii. महाकुंभ के अवसर पर लाखों हिन्दू यात्री इलाहबाद के

पवित्र जल में स्नान करते हैं और नगर का गौरव बढ़ते हैं

iv. खुसरो बाग राजकुमार सलीम की याद में बनवाया था

Similar questions