pleas see this answer
Attachments:
Answers
Answered by
1
फ्रांसीसी संविधान की नींव रखने में रॉबस्पियर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसमें उन्होंने मानव अधिकारों और उनके हितों का ख्याल रखा. वह फ्रांस में रिपब्लिक ऑफ वर्च्यू स्थापित करना चाहते थे. फ्रांस की क्रान्ति के समय लुई सोलहवें के मृत्युदण्ड की व्यवस्था कराने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था. उन्होंने राजा को दण्ड देने के लिए सफलतापूर्वक तर्क दिए और लोगों को दमन के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.
आतंक का शासनकाल
राजशाही के पतन के बाद फ्रेंच क्रांतिकारी राजनेताओं का मानना था कि अराजकता को दबाने के लिए एक स्थिर सरकार की आवश्यकता थी. इसी के तहत 1793 के, कन्वेंशन में जेकोबिन्स ने एक क्रांतिकारी ट्रिब्यूनल स्थापित किया. इसी के तहत आम सुरक्षा के लिए एक 9 सदस्यीय समिति का निर्माण किया. रॉबस्पियर इस समिति के हिस्सा बने. सामान्य सुरक्षा समिति ने देश में आंतरिक पुलिस का प्रबंधन करना शुरू कर दिया. यह ऐसा दौर था जिसे आतंक का शासनकाल कहा जाता है. इसमें वह सभी गुटों के साथ सख्ती से पेश आए, जो क्रांतिकारी सरकार के खिलाफ थे.
इसी कड़ी में रॉबस्पियर की समिति ने तय किया कि हेबर्टिस्ट पार्टी का नाश करना होगा. इसी के तहत उन पर चढ़ाई कर दी गई.
ADARSH9999:
please mark me as brainliest
Similar questions