Hindi, asked by omghube87, 4 months ago

PLEASE ANS FAST

जहाँ भी खड़ा हो
सड़क, झील या कोई पहाड़
भेड़िया, बाघ, शेर की दहाड़
पेड़ किसी से नहीं डरता है!
हत्या या आत्महत्या नहीं करता है पेड़।
थके राहगीर को देकर छाँव व ठंडी हवा
राह में गिरा देता है फूल
और करता है इशारा उसे आगे बढ़ने का।
पेड़ करता है सभी का स्वागत,
देता है सभी को विदाई!
गाँव के रास्ते का वह पेड़
आज भी मु
स्कुरा रहा है
हालाँकि वह सीधा नहीं, टेढ़ा पड़ा है
सच तो यह कि-
रात भर तूफान से लड़ा है
खुद घायल है वह पेड़
लेकिन क्या देखा नहीं तुमने
उसपर अब भी सुरक्षित
चहचहाते हुए चिड़िया के बच्चों का घोंसला है
जी हाँ, सच तो यह है कि
पेड़ बहत बड़ा हौसला है।



(1) आकृति पूर्ण कीजिए :
(i) पेड़ करता है -
(ii) पेड़ देता है -
(2) उत्तर लिखिए :
पेड़ का बुलंद हौसला सूचित करने वाली दो पंक्तियाँ -
..................................................................................................................................................................
कृति 2: (शब्द संपदा) अंक 4
(1) निम्नलिखित शब्दों का लिग बद ं लकर लिखिए :
(1) चिड़िया ............................... (2) शेर .......................................
(3) पहाड़.................................... (4) बाघ ...............................

Answers

Answered by kamalpankaj864
1

Answer:

1) ped Karta Hai sabhi ka Swagat

2) ped Deta Hai sabhi ko vidai

Answered by basavraj6568
0

Answer:

सड़क, झील या कोई पहाड़ भेड़िया, बाघ, शेर की दहाड़ पेड़ किसी से नहीं डरता है !

हत्या या 1-48-4| नहीं करता है hat 45 ।

Similar questions