Hindi, asked by jpmanjil7gmailcom, 4 days ago

please Ans, these question I mark you brainlest

Attachments:

Answers

Answered by AkankshaAndShreya
0

\underbrace \mathbb\red{answer}

(जल है तो कल है )बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है ।हमें या नहीं भूलना चाहिए कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही सकता है ।हम हमेशा से सुनते आए हैं जल ही जीवन है। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती है ।जीवन की सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिए जल की आवश्यकता होती है ।पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमूल्य संसाधन है जल या यह कहें कि यही सभी जीवो के जीने का आधार है ।जल धरती का लगभग 3 चराई भाग जल से घिरा हुआ है किंतु इसमें से 97% पानी खारा है ,जो पीने के योग्य नहीं है। पीने के योग्य पानी की मात्रा से 3% है इसमें भी 2 % पानी ग्लेशियर एवं वर्ष के रूप में है। इस प्रकार सही मायने में मात्र 1% पानी मानव के उपयोग हेतु उपलब्ध है ।

हमें जरूरत है जल संवर्धन की हमें जरूरत है जल प्रदूषण को रोकने की हमें जरूरत है ।जल को व्यक्त करने की आदत को रोकने की आइए, हम सभी मिलकर जल ही जीवन है इस वाक्य को अंतरात्मा से अपनाएं और जल अपने जीवन को बचाने का प्रण लें ।

I hope this answer will help u

please make me as brainleast plz please

Similar questions