Hindi, asked by patilnimish07, 6 months ago

please answer .................​

Attachments:

Answers

Answered by kushmita07
2

Answer:

2. "यदि मैं अंतरिक्ष यात्री बन जाऊं तो........"

अंतरिक्ष की यात्रा हेतु 'अंतरिक्ष यात्री' बनना एक सर्वोत्तम् अवसर है हमारे अंतरिक्ष यात्री ' Mr. Rakesh Sharma' चांद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय थे जिसे आज कौन नहीं जानता क्या आप सुनीता विलियम्स से परिचित नहीं हैं , जो चीर काल तक अंतरिक्ष में रहीं हैं?

सभी की अपनी कुछ -न-कुछ सपने होती हैं और उन्हीं सपनों के आधार पर उनका भविष्य तय होता है

मेरी भी एक सपना जो बचपन से रही है कि मैं ब्राह्मण में उपस्थित अनंत तारा को नजदीक से देखूं , ग्रह - उपग्रह की सैर करूं लेकिन यह तभी संभव है , यदि मैं अंतरिक्ष यात्री बन जाऊं। अंतरिक्ष यात्री बनने के पश्चात् मैं सर्वप्रथम चांद की सैर करूंगी जिसकी छटा पृथ्वी से इतनी मनमोहक है , तो निकट से कितनी अद्भुत होगी मैं तो सोचकर ही उत्साहित हो गयी हूं एक अंतरिक्ष यात्री के रुप में मैं अनेकों जानकारियां एकत्रित कर सकती हूं जो कि हमारे लिए काफी रोचक होगा पृथ्वी से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण खगोलीय अथवा आकाशीय जानकारी प्राप्त करना कोई सौभाग्य से कम नहीं है तारों से सजे इस ब्रह्माण्ड को देखने का सौभाग्य प्राप्त होना , मानो जीवन सार्थक है

----- धन्यवाद -----

Explanation:

it's my pleasure to help you✌️

Mark me as brainliest please❤️

Similar questions