please answer all questions then I will mark as brainlist
very urgent
Attachments:
Answers
Answered by
1
Answer:
(a)
डल झील
(b) कश्मीर घाटी के अतिरिक्त बहुत बड़ा पर्वतीय इलाका है जिसमें पहाड़ी और गुज्जर रहते हैं| कश्मीर संभाग मुस्लिम बहुसंख्यक है |शिया लोगों की भी एक बड़ी संख्या है |
(c) (मई से अगस्त ) पूरे गर्मी के मौसम में कश्मीर का मौसम सुखद होता है यहां गर्मियों में तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर नहीं जाता है जिसके कारण यह स्थान देश के बाकी हिस्सों की तुलना में ठंडा होता है |यह मौसम पर्यटकों के लिए इस स्थान की सैर को सुविधाजनक बनाता है |
(d) जम्मू कश्मीर के कला और शिल्प बहुत उत्तम दर्जे के माने जाते हैं |यहां के बुने हुए कालीन ,रेशम के कालीन ,गलीचे ,ऊनी शॉल ,मिट्टी के बर्तन |यहां बेहद खूबसूरती के साथ लड़की के नाव को सजाया जाता है |जिसे पारंपरिक भाषा में "शिकारा" कहा जाता है
Similar questions