Hindi, asked by nirvanarraut, 11 hours ago

please answer.. As soon as possible​

Attachments:

Answers

Answered by usneha829
1

राजवीर एक बहुत ही चंचल बच्चा था । वह बहुत ही मनमोजी और मस्तीखोर था । उसे बस खेलने मे मस्ती करने मे ही दिलचस्पी थी । पढने लिखने से वो कोसोदूर भागता था । इंही कारणों से वह अपनी परीक्षा मे सफल ना हो पाया । जिसकी वजह से बहुत दुखी हो गया। उसे खुद से नजरे मिलाने की हिम्मत नही रही थी । उसके मन मे आत्महत्या तक का खयाल आगया । राजवीर अपने उदासी मे चलते चलते जंगल पोहोच गया ।

वाहा उसने एक बंदर के बच्चे को पेड के चढते हुए देखा , वह बंदर का बच्चा एक बार चढता फिर गिर जाता , फुल कोशिश करता फिर चढता और गिर जाता । लेकिन उसने तब तक हार नही माना जब तक वह पुरे पेड पे चढ नही गया । ऊस बच्चे की कोशिश देखकर राजवीर में बहुत आई । वह घर वापस लोट गया अपनी किताब उठाई पुरे मन लगन से पढाई की और परीक्षा मे प्रथम नंबर से सफल हो गया ।

सिख : कोशिश और मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती

Explanation:

hope it help you :)

Similar questions