Hindi, asked by anandadhal79295, 2 months ago

Please answer correct​

Attachments:

Answers

Answered by ItzBloomingBunnie
2

Explanation:

प्रिय भाई

इस कोरोना काल में तुम पढ़ाई की वजह से हम से दूर हो लेकिन तुम बिल्कुल भी घबराना हुआ था हम सब तुम्हारे साथ ही हैं बस स्थिति ऐसी है कि हम साथ नहीं रह सकते और तुमसे मिलने नहीं आ सकते ।जैसे ही स्थिति थोड़ी समझ जाती है वैसे ही मत रतन करूंगी इस समय घर पर लेकर आ जाऊं तो तुम घबराना मत जल्दी ही हम आएंगे ‌मिलने लेकिन तुम सावधानी रखना मस्कट स्माल करना चाहिए टाइगर का प्रयोग करना सब से दूरी बनाए रखना ।अपना ख्याल रखना पढ़ाई का भी ध्यान रखना और सारी जो मैंने तुम्हें बातें बताइए उनका भी बहुत ध्यान रखना अब मैं तुमसे जल्दी ही मिलने आऊंगी ।

तुम्हारी बहन

______

MAY IT HELPS U

Answered by nitashreetalukdar
4

Answer:

1.डॉक्टर का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कच्चे .मांस के सेवन से निश्चित रूप से बचना चाहिए

2.सफाई के लिए अपने हाथों को लगातार धोते रहें.

3.हाथ गंदे नहीं होने पर भी उसे धोएं.

4.हाथ धोने के बाद टिशू का प्रयोग कर उसे पोछ लें.

5.छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह पर हाथ रखें.

Similar questions