please answer
correct answer will be brainliest
in hindi
![](https://hi-static.z-dn.net/files/dd9/580d79fac4f2192d7ca21215d52c081a.jpg)
Answers
Answer:
स अकोजिकीय अजतसक्ष्ूम जीव हैंजो केवल जीजवत कोजिका मेंही वंि वजृि कर
सकतेह।ैंयेनाजिकीय अम्ल और प्रोटीन सेजमलकर गजित होतेह, ैंिरीर केबाहर तो ये
मतृ -समान होतेहैंपरंतुिरीर केअंदर जीजवत हो जातेह।ैंयेइतनेसक्ष्ूम होतेहैजक इन्हें
सामान्य आंख सेनही देखा जा सकता । इन्हेंदेखनेकेजलए सक्ष्ूमदिी की आवश्यकता
होती है।
इसकी उत्पश्वि कहााँसेहुई?
कोरोना की उत्पजि सबसेपहले1930 मेंएक मुगी मेंहुई थी और इसनेमुगी केस्वसन
प्रणाली को प्रिाजवत जकया था और आगेचलकर 1940 मेंकई अन्य जानवरों मेंिी पाया
गया। इसकेबाद सन्1960 मेंएक व्यजि मेंपाया गया जजसेसदी की जिकायत थी। इन सब
केबाद वर्ष2019 मेंइसेदुबारा इसका जवकराल रूप चीन मेंदेखा गया जो अब धीरे-धीरेपरूे
जवश्व मेंफैलता जा रहा ह।ै
कोरोना वायरस (COVID-19) क्या ह?ै
जवश्व स्वास््य संगिन नेकोरोना का नाम कोजवड-19(COVID-19) रखा ह,ैजहां‘CO’ का
Explanation:
surely mark me brain list
Answer:
कोरोना एक वायरस जनित रोग है जिसने महामारी का रूप ले लिया है और समस्त संसार में तबाही मचा रहा है। इस रोग की शुरुआत जुकाम एवं खासी मात्र से होती है जो धीरे-धीरे आगे चल कर एक विकराल रूप ले लेती है और रोगी के स्वसन तंत्र को बुरी तरह प्रभावित करती है। इतनी बुरी तरह की कई बार रोगी की मृत्यु हो जाती है।
इसकी उतपत्ति कहाँ से हुई?
कोरोना की उत्पत्ति सबसे पहले 1930 में एक मुर्गी में हुई थी और इसने मुर्गी के स्वसन प्रणाली को प्रभावित किया था और आगे चलकर 1940 में कई अन्य जानवरों में भी पाया गया। इसके बाद सन् 1960 में एक व्यक्ति में पाया गया जिसे सर्दी की शिकायत थी। इन सब के बाद वर्ष 2019 में इसे दुबारा इसका विकराल रूप चीन में देखा गया जो अब धीरे-धीरे पूरे विश्व में फैलता जा रहा है।
कैसे करें कोरोना से बचाव
कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव के ये मूल मंत्र हैं। आइये इन्हें विस्तार में जानते हैं।
सदैव बहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक अवश्य धोएं।
अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।
लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी सदैव बनाये रखें।
जरूरी न हो तो बाहर न जाये।
सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।
संक्रमण की स्थिति में खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।
निष्कर्ष
कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिये बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धुलने की आदत उनमे भी सिखाये और इस बीमारी को दुनिया से ख़तम करने की जंग में एक बहुमूल्य योगदान अपना भी दे।
Hope it Helps
You can cut some lines if you want
Please mark me the Brainliest