Hindi, asked by shobha022016, 23 hours ago

please answer each and everything clearly and fast please​

Attachments:

Answers

Answered by kaurkanandeep393
0

Answer:

1 बड़ी देर से वर्षा हो रही है।

वर्तमान

2 बच्चे शोर क्यों मचा रहे हैं?

वर्तमान

3 रानी ने घर खरीदा था।

भूत

4 रमेश कल चाचरगते जाएगा।

भविष्य काल

5 सोनल ने कल पिज्जा खाया था।

भूत

6 वह एक प्रसिद्ध लेखक बन गया था ।

भूत

7 रीना कल मुंबई जाएगी।

भविष्य काल

8 राज बरमन अच्छा राजा था।

भूतकाल

9 मां बहुत अच्छा खाना बनाती है।

वर्तमान काल

10 उसने मुझे कल किताब दी थी।

भूतकाल

Explanation:

  1. वर्तमान काल वह काल होता है जो हमें उस चीज के बारे में बताता है जो हो रही हो। जैसे मैं गाना गा रही हूं इसमें मैं गाने का कार्य कर रही हूं जो अभी हो रहा है इसलिए यह वर्तमान काल में घोषित किया जाएगा।
  2. भूतकाल वह काल होता है जो हमें उस चीज के बारे में बताता है जो बीत चुका है या हो चुका है। जैसे मैंने गाना 5:00 बजे का लिया था। इसमें मैं गाने का कार्य कर चुकी हूं इसलिए यह भूतकाल में घोषित किया जाएगा।
  3. भविष्य काल वह काल होता है जो हमें उस चीज के बारे में बताता है जो अभी होना है या जिसके बारे में हमें पता है और वह होने वाला है। जैसे मैं कल स्कूल जाऊंगी इसमें मुझे पता है कि मुझे कल स्कूल जाना है और यह कल की बात है जिसमें मैं कल जाऊंगी मतलब आने वाले समय में जाऊंगी इसलिए इसको भूतकाल में घोषित किया जाएगा।

आशा है कि आप को अपना सही उत्तर मिल गया होगा।

Similar questions