Hindi, asked by QueenofBeauty, 1 year ago

please answer fast...........

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
3
आज के समय में मोबाइल फ़ोन कई तरह के काम कर सकते है। मोबाइल से टेक्स्ट मेसेज भेजे जा सकते है, विडियो मेसेज भेजने का काम भी मोबाइल से ही किया जाता है। और भी कई सारी सुविधाए है जो मोबाइल फ़ोन देता है।

किसी भी चीज की खोज करने के बाद उसकी कीमत धीरे धीरे कम होती जाती है। यही बात मोबाइल फ़ोन के साथ भी हुई और मोबाइल फ़ोन की कीमत धीरे धीरे कम होने लगी। आज मोबाइल फ़ोन इतने सस्ते हो चुके है की पाच सौ रुपये में भी मोबाइल फ़ोन मिल जाते है।

भारत में आज हर व्यक्ति हे पास में एक मोबाइल फ़ोन है। सब्जी बेचनेवाला, बस कंडक्टर, छात्र, ऑफिस जाने वाले लोग इनमेसे सभी लोगो के पास मोबाइल फ़ोन जरुर होता है। इस छोटेसे गजेट ने पूरी दुनिया को खुद की तरफ़ आकर्षित कर लिया है।

मोबाइल फोन की वजह से ही कोई भी, कभी भी, किसीसे भी बात कर सकता है और उससे मिल भी सकता है, और यह सब कुछ मोबाइल फ़ोन की वजह से ही मुमकिन हुआ है।

आप अपने मोबाइल फ़ोन से ईमेल में भी चेक कर सकते है। हम अपने खाली समय में मोबाइल पर गेम्स भी खेल सकते है।

मोबाइल फ़ोन पर आप संगीत भी सुन सकते हो, विडियो क्लिप भी देख सकते हो। अगर आपको फोटो निकालना पसंद है तो आप मोबाइल फ़ोन से अच्छे अच्छे फोटोज भी खीच सकते हो।

लेकिन मोबाइल फ़ोन का गलत इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य से जुड़े कई सारी नयी समस्याए सामने आ चुकी है जैसे की लम्बे समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करने से पुरुषो में शुक्राणु की संख्या कम होती जा रही है। बच्चे परीक्षा में मोबाइल का गलत इस्तेमाल करके पेपर में आंसर लिखते है।

ऐसी टेक्नोलॉजी का क्या फायदा जो हमें अशांत, बेसब्र बना देती है, हमारे दिन का हर महत्वपूर्ण समय को हमसे छीन लेती है। हम बिच बिच पर घूमते तो है लेकिन समुद्र की लहरों की आवाज सुन नहीं पाते। कोई भी नयी टेक्नोलॉजी आने के बाद उसके कुछ फ़ायदे और नुकसान होते है लेकिन यह उस इन्सान की जिम्मेदारी है की वह किस तरह से उस नयी प्राद्योगिकी का इस्तेमाल करता है।

मोबाइल फ़ोन से होनेवाले नुकसान – Disadvantage of Mobile Phone

रिश्तेदारों से दुरी

हर समय मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करने से हमारी और हमारे मित्र, परिवार और रिशेदारो से दुरी हो जाती है। मोबाइल फ़ोन से होनेवाला यही सबसे बड़ा नुकसान है जो अधिकतर लोगो को मालूम नहीं पड़ता।

समय की बर्बादी

समय बहुत ही मूल्यवान होता है इसीलिए समय का कभी भी दुरुपयोग नहीं करना चाहिए। क्यों की समय एक बार चला गया तो फिर वापस नहीं आता। लेकिन मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते समय लोग वक्त को पूरी तरह से भूल जाते है, लोग जरुरत से ज्यादा समय मोबाइल फ़ोन में गवा देते है। इसीलिए मोबाइल फ़ोन का जरुरत पड़ने पर ही इस्तेमाल करना चाहिए और वो भी अच्छे कामो के लिए ही इस्तेमाल करना चाहिए।

शरीर की उर्जा का दुरुपयोग

अभी हम मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल करने से होनेवाले नुकसान के बारे में पढ़ रहे है इसीलिए जब हम मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है तो हम हमारी कई सारी उर्जा ऐसे ही बर्बाद कर देते है, क्यों की जब हम मोबाइल पर समय बिताते है तो उस वक्त हमारी आखे, हाथ और दिमाग की बहुत सारी उर्जा मोबाइल पर खर्च हो जाती है।

कई सारे बीमारियों की जड़

मोबाइल का जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा की बिमारिया, कैंसर और आखो की बीमारिया भी हो सकती है।

पढाई में नुकसान

मोबाइल का सबसे ज्यादा नुकसान किसी को होता है तो वो स्कूल जानेवाले छात्रो को ही होता है। मोबाइल का इस्तेमाल करने से छात्रो का ध्यान पढाई से पूरी तरह से भटक जाता है और कुछ छात्र परीक्षा में फ़ैल भी हो सकते है।

जान जाने का खतरा

कुछ लोग गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बाते करते रहते है ऐसा करने से उनका ध्यान भटकता है और कभी कभी दुर्घटना में जान भी जा सकती है। हवाई जहाज में मोबाइल का इस्तेमाल करने से हवाई जहाज की वायरलेस सिस्टम में गड़बड़ी होने की वजह से प्लेन क्रेश होकर जान भी जा सकती है।

डाटा की चोरी

अगर आपके मोबाइल में खुद की कुछ तस्वीरे, विडियो और फाइल्स है तो लोग उसे भी बड़ी आसानी से चुरा सकते है। एंड्राइड फ़ोन से तो कोई भी डाटा चोरी कर सकता है लेकिन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम में डाटा कुछ हद तक सुरक्षित रहता है।

क़ानूनी जाँच में गिरफ़्तारी

अगर आपका मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाए तो जल्द से जल्द पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करनी चाहिए क्यों की अगर किसी जगह पर चोरी हो जाए और वहासे पुलिस को आपका सिमकार्ड मिल जाए तो आपको चोरी की जाच में गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

झूठ बोलना

अभी हम मोबाइल फ़ोन से होनेवाले फायदे और नुकसान के बारे में पढ़ रहे है। मोबाइल फ़ोन का सबसे बड़ा नुकसान यह है की जब लोग मोबाइल पर बाते करते है कई बार झूठ बोलते है कुछ समय बाद लोगो को झूठ बोलने की आदत लग जाती है और उन्हें पता भी नहीं चलता।


Anonymous: dont go anywhere write from my answer
Anonymous: thankss
ayushkumar7171: Fabulous answer
archu40: u are great
Anonymous: thank you friend
Anonymous: both of you
archu40: extrodinory answer
ayushkumar7171: tremendous
Answered by contacttoaditya123
1

लोग इसका इस्तेमाल हर जगह करने लगे है लोग ज्यादातर टाइम अपना मोबाइल चलाने में ही बिताते है. इसके कारण आंखें कमजोर हो जाती है और साथ ही बच्चों को कम उम्र में मोबाइल दिए जाने के कारण उनका मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता है.


archu40: Ooo boring
Similar questions