Please answer fast and correct
Answers
Explanation:
अक्सर आपने बच्चों को भीख मांगते देखा होगा। कभी आप उन्हें कुछ दे भी देते होंगे, तो कभी डांटकर आगे बढ़ जाते होंगे। पर क्या कभी आपने यह सोचा है कि इन बच्चों की दुनिया कैसी है? इनके सपने क्या हैं?
क्या ये भी अपनी उम्र के दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाना चाहते हैं? ये अपनी मर्जी से भीख मांगते हैं या इनसे जबरदस्ती भीख मंगवायी जाती है? भीख में मिले पैसों का ये क्या करते हैं? क्या कभी इन्होंने भीख मांगना छोड़कर कुछ और करने बारे में सोचा है? बड़े होकर ये क्या करेंगे?
कुछ साल पहले मैंने बाल भिखारियों पर एक बड़ी स्टोरी की थी। उसकी रिसर्च के लिए मैंने उनके साथ कई दिन बिताये। शुरू में उन्हें मुझपर काफी शंका थी। डरे हुए भी थे… उन्हें लगा कि मैं पुलिस वाला या पुलिस का मुखबिर हूं या फिर किसी दूसरे इलाके का ‘दादा’, जो उन्हें बहकाकर या पटाकर अपने इलाके में ले जाना चाहता है