Hindi, asked by gurunavu, 8 months ago

please answer fast
I have written the story solve it.

एक बार की बात है सीमा नाम की एक महिला थी। उसकी एक सास थी जिसका नाम रमा या। जो की बहुत खचीली यौ। सीमा जहाँ बचत पर जोर देती थी वही उसकी सास कोई बचत नहीं करी और बेफजूल खर्च करतीयौ

एक बार सीमा ने अपनी सास को कुछ पैसे रखने के लिए दिए जिसको वह अगले दिन बैंक में जमा करवाने वाली थी। उसकी सास उन पैसों से बाजार से अपने लिए कपड़े लेकर आ गयी।

अगले दिन जब सीमा ने अपनी सास से पैसे मागे तो सास ने बताया वह तो उसने खर्च कर दिए है। उसने सीमा को कहा बचत करने की कोई जरूरत नहीं है। जिंदगी को अच्छे से जीना चाहिए। सीमा अपनी सास को बेफजूल घर की लाइट जलाने से मना करती थी।

जो की उसकी सास को बिलकुल पसंद नहीं था। वह इन बातों पर अपनी बह सीमा को डॉट देती यी। इसके बाद

सोना ने भी निर्णय कर लिया की वह अपनी मां को रोकेगी नहीं। सीमा ने इसके बाद अपनी सास के कमरे

का बल्ब लाकर दिल दिया।

सास के पूछने पर सीमा ने कहा की अब वह जितना चाहे उतनी लाइट जला सकती है। एक दिन सीमा की साम को पकाने खाने की इच्छा हुई। उसने सीमा को पैसे देकर कहा की जाकर राजू लाई की दूकान से पकोड़े ले

आप।

कुछ देर में सीमा अपनी सास को पकोडे लाकर देती है जो उसको बहुत पसंद आते है। इसी तरह दिन बीते जा रहे थे और सीमा ने अपनी सास को फिजूलखर्ची पर टोकना बंद कर दिया था। एक दिन सौमा की सास बीमार हो गयी।

उसको जब हॉस्पिटल में भर्ती' कराया तो डॉक्टर ने एक बड़ी बीमारी बला कर शहर के हॉस्पिटल में रेफ्र करने

को कहा। जब सीमा के पति ने डॉक्टर से इसका खर्च पूछा तो डॉक्टर ने 2 लाख बताया।

यह सुनकर सीमा का पति और उसकी सास बहुत दुखी हो गए की इतने पैसे हम कहा से लाएंगे। लेकिन सीमा ने डॉक्टर को अपनी सास को शहर के डॉक्टर को रेफर कारने को कहा। जिससे उसके पति और सास हैरान हो

गए।

सीमा ने बताया कि यह पैसे उसने घर खर्च में से बचत करके जोड़े है। इसके बाद कुछ दिनों बाद सीमा की सास शहर में से अपना इलाज करा कर आ गयौ। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ थी।

उसने आकर सीमा से पूछा की तूने इतने पैसे कैसे जोड़े मै तो तुझे बचत करते समय हमेशा मना करती थी।

सीमा ने बताया कि मैं सारे घर में कम बिजली प्रयोग करने वालेबल्ब लगाए और जब भी आप मुझे बाहर से पकोड़े लाने को कहती थी तो मैं घर पर ही आपको पकोड़े बना कर खिलाती थी। उसने सीमा की बहत तारीफ की और खुद भी आगे से पैसे बचाने का निर्णय लिया।

Moral of the story

सीख इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हम फिजूलखर्ची से बचकर पैसे का सही इस्तेमाल करना चाहिए।

Now answer my questions

Q.1 सीमा और उसकी सास का व्यवहार कैसा था और एक दिन सीमा की सास ने उससे क्या कहा?
Q. 2 सीमा की सास के बीमार होने पर डॉक्टर ने क्या कहा?

Q.3 इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिलती है
Q.4. सीमा की सास ने उसकी तारीफ क्यों की ? ​

Attachments:

Answers

Answered by sdrkhalsa017
1

Explanation:

1. सीमा जहाँ बचत पर जोर देती थी वही उसकी सास कोई बचत नहीं करी और बेफजूल खर्च करतीयौ|

2. जब हॉस्पिटल में भर्ती' कराया तो डॉक्टर ने एक बड़ी बीमारी बला कर शहर के हॉस्पिटल में रेफ्र करने|

3. इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है की हम फिजूलखर्ची से बचकर पैसे का सही इस्तेमाल करना चाहिए।

4. सीमा ने बताया कि मैं सारे घर में कम बिजली प्रयोग करने वालेबल्ब लगाए और जब भी आप मुझे बाहर से पकोड़े लाने को कहती थी तो मैं घर पर ही आपको पकोड़े बना कर खिलाती थी। उसने सीमा की बहत तारीफ की और खुद भी आगे से पैसे बचाने का निर्णय लिया।

Answered by ambajirekha3
0

Answer:

hi gurunava what is your state

Similar questions