Hindi, asked by FactQuizAndTecz, 6 months ago

PLEASE ANSWER FAST...
Salim Ali ka yeh safar aur safaron se alag tha. Kaise ?
{ Class 9; hindi kshitij; Ch- Saanvale sapno ki yaad }
PLEASE ANSWER FAST...

Answers

Answered by pinki12
17

Answer:

सालिम अली का ये सफर अन्य सफ़रों से भिन्न था क्योंकि -

1. अन्य सफर ऐसे सफर थे जहाँ जाने के बाद वो लौट कर वापिस आ जाते थे, परन्तु यह सफर मौत का सफर था जहाँ से लौटना असंभव था.

2. अन्य सफर सालिम अली के मौज मस्ती के सफर थे, परन्तु यह सफर दुख का सफर था

3. अन्य सफ़रों पर सालिम अली अपनी इच्छा से जाते थे, परन्तु यह सफर ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.

4. अन्य सफर से जब भी सालिम अली लौटते कुछ न कुछ नया और रोचक उस सफर के बारे में बताते थे, परन्तु इस सफर से तो उन्हें लौटना ही नहीं था.

5. अन्य सफर जब वो करते तो वापिस आने के बाद फिर नए सफर पर जाने के लिए तैयार रहते, परन्तु यह सफर उनकी जिंदगी का अंतिम सफर था.

6. अन्य सफर शोर गुल और हर्षोउल्लास से भरे थे, परन्तु यह सफर असीम शांति का सफर था.

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

THNX IN ADVANCE

Similar questions