Hindi, asked by sy1139556, 2 days ago

please answer fastदहेज प्रथा पर एक निबंध लिखिए ​

Answers

Answered by prachichoudhary79
1

Answer:

दहेज प्रथा भारतीय समाज के माथे पर कलंक है । जाति - पांति , छुआछूत और दहेज जैसी कुप्रथाओं के कारण विश्व के उन्नत समाज में हमारा सिर लज्जा से झुक जाता है । समय - समय पर अनेक समाज सुधारक तथा नेता इन कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रयास करते रहे हैं कितु इनका समूल नाश संभव नहीं हो सका है । दहेज रूपी दानव प्रतिदिन सामाजिक जन - जीवन को तहस - नहस कर रहा है । भारत माँ की कितनी बेटियाँ दहेज की आग में अपने प्राण गवाँ चुकी हैं । दहेज भारतीय समाज का कोढ़ है । यह प्रथा साबित करती है कि हमें स्वयं को सभ्य मनुष्य कहलाने का कोई अधिकार नहीं । जिस समाज में दुल्हनों को प्यार की जगह यातनाएँ दी जाती है , वह समाज निश्चित रूप से सभ्यों का नहीं , नितांत असभ्यों का समाज है।

the answer was given in my book

hope it helps ❤️

Similar questions