PLEASE ANSWER I WILL MARK AS BRAINLIEST
Answers
तोता तो है मिट्ठू और कोरा है कौवा
Answer:
एक बार की बात है एक मैदान में एक बड़ा पीपल का पेड़ हुआ करता था जिसमें अक्सर दो पंछी तोता और कौवा कर बैठा करते थे यह दोनों पक्षी अक्सर आपस में बातचीत करते थे दोनों एक अच्छे मित्र बन चुके थे परंतु कुछ ही दिनों बाद वहां एक बच्चा अपने गुब्बारे के साथ वहां पहुंचा बच्चों के खिलौने खेलने में लग गया और उसका गुब्बारा ऊपर अटक गया दोनों पक्षी एक दूसरे को देखते हुए यह कहने लगे कि उन्हें इस नादान बच्चे की मदद करनी चाहिए परंतु इस बीच तोते ने कौवे से कहा कि मुझे बहुत काम है मैं तो चला तुम्हें मदद करनी है तो करो करो नरम दिल का था मैंने तुरंत छोड़कर दूसरे पेड़ पर गया और वहां से उस बच्चे के गुब्बारे को छुड़ा लिया बच्चा खुशी-खुशी अपने गुब्बारे के साथ लौट कर चला गया परंतु उस दिन के बाद से कौवा उड़ जाए पर कभी ना देखा तो था अक्सर अकेले वहां बैठकर अपनी गलती का एहसास करता रहता था कि शायद अगर वह मदद कर देता तो नाराज होकर नहीं जाता एक दिन तो तेने उसी कव्वे को सामने से गुजरते हुए देखा तो तो फटाक से उड़कर गया और कौवे से पूछने लगा कि भाई तुम आजकल इस जाल पर नहीं आते क्या बात है सब ठीक तो है कर जवाब दिया कि मैं उनसे दोस्ती नहीं रखता जो वक्त पर काम ना पड़े हैं जिसका दोस्त का काम करूंगा वह बच्चा तो मुझे जानता तक नहीं और वह शिकारी का बच्चा है तब मैंने उसे समझाया कि वाह शिकारी का बच्चा है वह शिकारी तो नहीं इसीलिए हमें सबसे सोच समझकर बर्ताव करना चाहिए धन्यवाद इस कहानी का शिष्य है सोच समझ कर कहो वह करो
hope its helpful to you
and please mark me as brainliest
please