Hindi, asked by studymate8th, 7 months ago

please answer if you know.....unnecessary answer will be reported.​

Attachments:

Answers

Answered by ritikasingh9940
3

Answer:

Samvad lekhan between father and son about corona virus

पिता: पुत्र तुम्हें पता है आजकल कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है ।  

पुत्र : हाँ जी पिता जी , यह बहुत खतरनाक है|

पिता: इसलिए हमें बहुत ध्यान रखना पड़ेगा, हर बात के लिए|  

पुत्र : पिता जी , यह पता नहीं कब तक ठीक होगा|

पिता: हमें बस बहुत सी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है|

पुत्र : हाँ जी पिता जी , मैं तो बार-बार हाथ धोता हूँ और हाथ , मुंह नहीं लगता हूँ|

पिता: बहुत अच्छी बात है ,ऐसे ही समझने की जरूरत है|

पुत्र : पिता जी मुझे तो , अपनी पढ़ाई की चिंता है , हमारे स्कूल भी पता कब खुलेगा|

पिता: कोई नहीं पुत्र , पहले यह सोचो की यह बीमारी खत्म हो जाए, फिर यह सब हो चलता रहेगा|

पुत्र : हां जी पिता जी , यह बीमारी पूरी तरह सारी दुनिया से ठीक हो जाए|

पिता: सब को मिलकर साथ देना होगा , अपने घर में सुरक्षित रहे , और बहार न निकले जल्दी सब ठीक होगा|

Explanation:

Answered by srachika
1

Answer:

पिता : - बेटा कहा जा रहे हो ?

पिता जी बाहर खेलने जा रहा हूँ।

तुम्हे पता नही क्या कि बाहर जाना खतरनाक है l

हा, पिताजी . पता तो है परन्तु खेल ना भी तो जरूरी है।

तो तुम घर मे ही खेल लो , बाहर जाने की कोई जरूरत नही

परन्तु पिताज़ बाद मे सामान भी तो लाना है।

ठीक है, जाओ मगर माक्स पहनकर रखना हाथो को साफ भी करते रहना

जी पिता जी

Similar questions