Hindi, asked by simranjot81, 9 months ago

Please answer in at least 15 lines

Attachments:

Answers

Answered by dcharan1150
0

त्योहार मनाने से किसी को हानि या कोई दुर्घटना घटित न हो |  Explanation: अगर मेरा अनुमान सही हैं तो, आप यहाँ पर त्योहारों के पालन के विषय पर पूछ रही हैं | आज के समय में भारत के अंदर हर किसी को अपने-अपने त्योहारों को मनाने के लिए पूर्ण रूप से स्वाधीनता दी गयी हैं | जो की एक गणतांत्रिक देश के नागरिकों को मिलना भी चाहिए, परंतु विडंबना की बात यह है की इस स्वाधीनता को आज लोग कुछ गलत ही तरीके से ले रहें हैं |  वैसे तो अगर नियंत्रित ढंग से किसी भी त्योहार को मनाया जाए तो कोई भी हानी नहीं होती | परंतु इसको अगर अनियंत्रित ढंग से मनाया जाए तो कई सारे दुर्घटना घटने की संभावनाएं होती हैं | त्योहारों के अंदर अशीले द्रव्यों का सेवन कर के कई प्रकार के असामाजिक गतिविधिओं को अंजाम देना इसिका ही नतीजा हैं जो की एक दुर्घटना को न्योता देने के समान ही हैं |

Similar questions