please answer in hindi
Answers
अगर हमे गर्मी से बचना है .तो हर जगह पेड़ – पौधे लगाए इसकी अन्धाधुकाटना रोके पहले तो हर ियान हरे भरे ही रहते थे .हर जगह हरियाली ही हरियाली दिखती थी .मतलव अनुमान लगाना मुश्किल होता था .कितने खेत है .परन्तु आज हम खड़े होकर आराम सेता सकते है .की कहा कितने पेड़ है .इसलिए हरियाली का अंत हम इंसानो का अंत है .इसके लिए कटाई और बर्वादी पर रोक लगाए
कुकी पेड़ पौधे नहीं तो हवा नहीं ,हवा नहीं तो बदल नहीं बादल नहीं तो ,बारिश नहीं ,बारिश नहीं तो गर्मी गर्मी ,जो भी हो गर्मी बढ़ने का कारण तो हम इंसान ही है .हम अपने साथ -, साथ इस पृथ्वी पर रहने वाले जिव जंतु को भी नुकसान पोहचा रहे है .हम इंसान को भगवान् ने जो बुद्धि दी है .उसका हमे सदुपयोग करना चाहिए ऊपर वाले की रची इस धरती का हमे शुक्रिया अदा करना चाहिए ना की धरती को खराब करना चाहिए .हम इंसान अपनी बुद्धि का गलत इस्तमाल करके नुकसान पोहचा रहे है .इसलिए ऊपर वाले की रची इस प्यारी धरती की हरियाली को हमे बचाना है ना की मिटाना है .
hope it will help you.
Plss brainliest my answer.
PRINCE ✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌✌‼
Answer:
hxvsvsvzgzvzbusuizhxhxbzbbshs