Hindi, asked by XxIndianpilotxX, 3 months ago

please answer in hindi अनवीकरणीय संसाधन किसे कहते हैं ​

Answers

Answered by priyankajawanjal06
3

Answer:

अनवीकरणीय संसाधन (Non-renewable resource) वे संसाधन होते हैं, जिनके भण्डार में प्राकृतिक प्रक्रियाओं द्वारा पुनर्स्थापन नहीं होता रहता है। यह संसाधन मानवीय क्रियाओं द्वारा समाप्त हो जाते हैं तथा पुनः निर्माण होने में करोड़ों वर्ष की अवधि लेते हैं। इसका उदाहरण कोयला, पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस आदि हैं।

अनवीकरणीय संसाधन वे संसाधन होते हैं जिनके भण्डार में प्राकृतिक प्रक्रियाओ द्वारा पुनर्स्थापन नहीं होता रहता है। यह संसाधन मानवीय क्रियाओ द्वारा समाप्त हो जाती है तथा पुनः निर्माण हने में करोडो वर्ष की अवधि लेते हैं। इसका उदहारण है कोयला

Answered by Anonymous
3

Answer:

ऐसे संसाधन जो पुन: उत्पन्न होने या जल्दी से नवीकरण करने की क्षमता या सामथ्र्य रखते हैं। ... अनवीकरणीय संसाधन प्रकृति में सीमित मात्रा में है और उनके नवीकरण में हजारों वर्ष लग जाते है। उदाहरण के लिए, कोयला या पेट्रोलियम यदि पूर्ण रूप से बाहर निकाल लिये जाते है तो उनको उत्पन्न करने में लगभग दस लाख वर्ष लगते हैं।

Explanation:

from Mumbai

Similar questions