Hindi, asked by helloday, 11 months ago

please answer in hindi for 50 points.... i will delete wrong answers ​

Attachments:

Answers

Answered by manishthakur100
1

Answer:

प्रिय मित्र,

मै मनीष तुम्हारा प्रिय मित्र मै अपने घर सकुशल हूं आशा करता हूं कि तुम भी कुशल व Chrona Virus से सुरक्षित होगे । जैसा कि तुम जानते हो आजकल Chrona Virus का बहुत प्रकोप ना सिर्फ हमारे देश में बल्कि विदेशो में भी देखा जा रहा है । प्रधान मंत्री जी ने इस महामारी से बचने के लिए 21 दिनों का Lockdown घोषित किया है ।

मित्र आशा करता हूं कि तुम्हारे ये दिन अच्छे बीत रहे होंगे और तुम घर पर रह कर सुरक्षित होगे और कुछ अच्छा कर रहे होगे । मै आजकल Tally का ऑनलाइन कोर्स कर रहा हूं । जो मेरे भविष्य के लिए बहुत मददगार होगा । इसके साथ ही मै अपने माता पिता के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहा हूं । मै भी यही आशा करता हूं की तुम भी कुछ अच्छा सीख रहे होगे और अपने माता पिता की सहायता कर रहे होगे ।

प्रिय मित्र यह एक मुश्किल हालात है मानव जाति के लिए और हूं सबको मिलकर इसका दत कर सामना करना चाहिए । हम सब एक दूसरे की सहायता से Chrona Virus जैसी भयंकर महामारी को हरा सकते हैं । आशा करता हूं तुम मेरी बात समझोगे और खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रखोगे ।

सप्रेम

तुम्हारा प्रिय मित्र

मनीष ठाकुर

Hope You Liked...

Always For You Loviii...

Mark Brainliest

@manishthakur100

Answered by avitaylor101
0

Explanation:

के लिए दिया गया विषय वास्तव में बहुत संवेदनशील और गहरा है। आज़ादी मिलने के बाद भी देश की हालत इतनी ख़राब है तो उस आज़ादी की क्या ज़रूरत है। जिस देश में लड़कियां नहीं बचती हैं और भ्रष्टाचार उच्च स्तर पर है। लोग खुश नहीं हैं।

Dear friend Avi

Washington DC

whitehouse

The main aim of writing this letter is just to convince you some way to treat and help our parent. I know , you are very focused and sensitive for your parents as we all are . so, The best way to help them is spend time with them.

Similar questions