Hindi, asked by sangeetarani84473670, 10 months ago

please answer in Hindi please solve it please ​

Attachments:

Answers

Answered by kanwarsachin9
1

10.06.2020

सेवा में

प्रधानाचार्य जी

राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला

जड़ोग, शिमला

महोदय,

आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में 6ठी कक्षा का छात्र हूँ। श्रीमान जी, मैं पिछले महीने विद्यालय से अनुपस्थित रहा और आज जब में महीने बाद विद्यालय पहुंचा तो मुझे मालूम हुआ कि एक महीने अनुपस्थित रहने के कारण मेरा नाम मेरे अध्यापक जी द्वारा काट दिया गया है। मेरे पिता जी पिछले महीने बहुत बीमार हो गए  थे और इस कारण, अकेले पुत्र होने के नाते, मैं उन्हें लेकर पी.जी.आई , चंडीगढ़ गया। वहाँ पर बहुत से मेडिकल टेस्ट के बाद पता चला कि मेरे पिताजी को पेट में  ट्यूमर की बीमारी है और डॉक्टरों ने तुरंत शल्य चिकित्सा के लिए कहा। उनकी बिगड़ती सेहत देखते हुए, हमने उसी समय शल्य चिकित्सा का निर्णय लिया और वहाँ अस्पताल में 10 दिन भर्ती रहने के बाद पिताजी का ऑपरेशन किया गया। भगवान की कृपा से ऑपरेशन सफल रहा लेकिन उसके बाद उन्हें अस्पताल में अवलोकन (observation) हेतु और 15 दिन रखा गया। मेरे परिवार में मैं और मेरी माता जी ही हैं और इसलिए मेरा वह उनके साथ रहना बहुत ज़रूरी था। इसी कारण मैं एक महीने तक विद्यालय में अनुपस्थित रहा। अब पिताजी ठीक हैं और उन्हें हम घर भी ले आए हैं।

श्रीमान जी, बातों को मद्देनजर रखे हुए आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे विद्यालय में पुनः प्रवेश देने की कृपा करें। मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य।

राकेश रंजन

कक्षा -11वीं

रोल न. 12

Similar questions