Hindi, asked by clwcrj1997, 6 months ago

Please answer it fast please it's urgent I want it till 1 o'clock pm 31/8/2020.

Answer In Short (within 60- 70 or 75 words)

● मेरे संग की औरतें

1 -- लेखिका किससे सबसे अधिक प्रभावित थी और क्यों ?

2 -- लेखिका के भाई बहनों में किसने आपको सबसे अधिक प्रभावित किया और क्यों ?

3 -- लेखिका की नानी ने किस प्रकार अपनी स्वतंत्रता को बनाए रखा ?

4 -- शिक्षा के क्षेत्र में लेखिका ने जो योगदान किए ,किन्ही दो का वर्णन करें।

5 -- लेखिका के पिता के व्यक्तित्व का संक्षिप्त परिचय दें।

● दो बैलों की कथा

1 -- ईश्वर ने यदि वाणी दी होती तो झूरी के घर से जाते समय बैलों की क्या प्रतिक्रिया होती?

2 -- झूरी बैलों को किस प्रकार प्यार करता था?

3 -- हीरा और मोती की गहरी मित्रता का दो उदाहरण दें ?

4 -- पाठ के द्वारा उदाहरण सहित स्पष्ट करें कि एकता में ही बल है ।

5 -- गया के घर की छोटी बच्ची की स्नेह भरी भावना क्या थी ?

● कैदी औ कोकिला

1-- कवि हथकड़ियों में बंधे रहने के बाद भी गर्व का अनुभव क्यों करते हैं?

2 -- आपके अनुसार कोयल कवि से क्या कहना चाहती है?

3 -- कवि अंग्रेजी सरकार का घमंड किस प्रकार तोड़ना चाहते हैं ?

4 -- कवि को कोयल से जलन क्यों हो रही है ?

5 -- कवि कोयल को क्या सलाह देना चाहते हैं ?

Answers

Answered by abhishekdhimanashudh
0

Answer:

first qus ans. 3

second qus ans. 3

thard qus ans. 3

Answered by adityakum36
0

Answer:

3) 1) गहना उस आभूषण को कहते हैं, जो धारणकर्ता का गौरव और सौंदर्य बढ़ाए। पं. माखनलाल चतुर्वेदी जैसे क्रांतिकारी, जिन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए स्वयं प्रेरणा से संघर्ष का मार्ग अपनाया था, जेल को अपना प्रिय आवास तथा हथकड़ियों को गहना समझते थे। उन्हें किसी गलत कार्य के लिए हथकड़ी नहीं पहननी पड़ी। उन्होंने स्वतंत्रता प्राप्ति के महान उद्देश्य के लिए हथकड़ियाँ स्वीकार कीं, अतः उनसे उनका गौरव बढ़ा। समाज ने उन्हें उन हथकड़ियों के लिए प्रतिष्ठा दी। इसलिए उन्होंने हथकड़ियों को गहना कहा।

Similar questions