please answer it for 50 points Best answer would mark as brainlist
Write it in hindi
Answers
Answer:
May be this is useful to u.
Answer:-
सी-150आनंद विहार,
मुजफ़्फ़रनगर, उत्तर प्रदेश।
दिनांक : 26 अप्रैल20. .
प्रिय मित्र,
राकेश,
जब मविश्व में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से मिला तो मुझे पता चला की वो पहले भी विश्व में महान बल्लेबाज हुए हैं और आज भी हैं लेकिन सचिन का मुकाबला शायद ही कोई कर पाता है । कभी भी वह टाप टेन की सूची से बाहर नहीं हुए हैं । जिस आत्मविश्वास और तकनीक के साथ सचिन खेलते हैं उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता।
इतनी सारी उपलब्धियों के बाद भी उनकी इच्छा देश के लिए कुछ करने की है I इसलिए कहा गया है" होनहार वीरवान के होत चिकने पात" या "पूत के पांव पालने में ही नज़र आते हैं "Iधन्य है हमारा भारत जहाँ सचिन जैसे लाल पैदा हुए I
अपनी प्रसिद्धि के बावजूद अहंकार दूर-दूर तक उनको नहीं छूता है । जिस उम्र में बच्चे ये भी नहीं जानते की सपना पूरा करना या देखना क्या होता है उस वक़्त वो अपने कर्मक्षेत्र और अपने सपने को साकार करने अपनी क्रिकेट की दुनिया में आ गए I हौसले बुलंद हों तो कोई तूफ़ान उसे रोक नहीं सकता वही हैं सचिन तेंदुलकर I
तुम्हारा मित्र
राहुल
............................................................
i hope it helps you.