Hindi, asked by promilarakesh4180, 15 days ago

please answer it i will give you 29 marks

Attachments:

Answers

Answered by Liziqi
191

Explanation:

 \huge \color{purple}  \boxed{ \colorbox{pink}{उत्तर}}

________________________

  • =>दुनिया भर में कई महान हस्तियों द्वारा सादा जीवन उच्च विचार का प्रचार किया गया है.
  • आमतौर पर यह सादगी के महत्व को दर्शाता है और यह हमारे जीवन में सफलता प्राप्त करने में कैसे मदद करता है.
  • हालांकि कई महान लोग सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं लेकिन वे बिना किसी शो ऑफ के अपने व्यक्तित्व में सादगी को दर्शाते हैं.

________________________

  • => सादा जीवन

_________________________

  • => सादगी और उच्च विचार
  • सरलता और सादगी उसके व्यवहार में उच्च विचारों के कारण अपना स्थान दृढ बना लेती है।
  • उच्च विचारों वाले मनुष्य का ह्रदय शांत तथा मन निष्कपट बना रहता है।
  • मन की पवित्रता प्रेम ,सत्य और सादगी भरे गुणों को जन्म देती है। श्रेष्ठ विचार इंसान को स्वार्थ से दूर रख कर परमार्थ की तरफ़ ले जाते हैं।

_________________________

  • =>इससे पता चलता है कि प्रकृति, व्यक्तित्व, कपड़े और सोच में सरलता आपको हमेशा अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी,

  • सादा जीवन उच्च विचार से पता चलता है कि हमें एक सादा जीवन जीना चाहिए लेकिन साथ ही साथ हमें अपनी सोच को भी सीमित नहीं करना चाहिए.

__________________________

  • =>यह तथ्य सही है कि हमें अपनी सोच को केवल रोज़ाना के कामों के इर्द-गिर्द तक ही सीमित नहीं करना चाहिए.

  • हमें अपनी जिन्दगी के साथ-साथ हमारे आसपास के सकारात्मक बदलावों के बारे में भी सोचना चाहिए,
  • किसी भी व्यक्ति का जीवन उसके विचारों से और आचरण से ही उच्च बनता है.
  • दुसरों को प्रभावित करने के लिए किए गए कार्य से कभी भी हमारी उच्च विचारधारा नहीं दिखती है।

__________________________

Answered by hshahi1972
1

=>दुनिया भर में कई महान हस्तियों द्वारा सादा जीवन उच्च विचार का प्रचार किया गया है.

आमतौर पर यह सादगी के महत्व को दर्शाता है और यह हमारे जीवन में सफलता प्राप्त करने में कैसे मदद करता है.

हालांकि कई महान लोग सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं लेकिन वे बिना किसी शो ऑफ के अपने व्यक्तित्व में सादगी को दर्शाते हैं.

________________________

=> सादा जीवन

_________________________

=> सादगी और उच्च विचार

सरलता और सादगी उसके व्यवहार में उच्च विचारों के कारण अपना स्थान दृढ बना लेती है।

उच्च विचारों वाले मनुष्य का ह्रदय शांत तथा मन निष्कपट बना रहता है।

मन की पवित्रता प्रेम ,सत्य और सादगी भरे गुणों को जन्म देती है। श्रेष्ठ विचार इंसान को स्वार्थ से दूर रख कर परमार्थ की तरफ़ ले जाते हैं।

_________________________

=>इससे पता चलता है कि प्रकृति, व्यक्तित्व, कपड़े और सोच में सरलता आपको हमेशा अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करेगी,

सादा जीवन उच्च विचार से पता चलता है कि हमें एक सादा जीवन जीना चाहिए लेकिन साथ ही साथ हमें अपनी सोच को भी सीमित नहीं करना चाहिए.

__________________________

=>यह तथ्य सही है कि हमें अपनी सोच को केवल रोज़ाना के कामों के इर्द-गिर्द तक ही सीमित नहीं करना चाहिए.

हमें अपनी जिन्दगी के साथ-साथ हमारे आसपास के सकारात्मक बदलावों के बारे में भी सोचना चाहिए,

किसी भी व्यक्ति का जीवन उसके विचारों से और आचरण से ही उच्च बनता है|

दुसरों को प्रभावित करने के लिए किए गए कार्य से कभी भी हमारी उच्च विचारधारा नहीं दिखती है।

__________________________

Similar questions