Hindi, asked by epmljj123, 9 months ago

please answer it kindly . the one who answer correctly I will follow , mark brainliest , thank , and rate you ​

Attachments:

Answers

Answered by trishabhuvi
2

Answer:

दीपावली पर छोटे भाई को पटाखे नहीं जलाने की सलाह देते हुए पत्र ऐसे लिखें

आदर्श कॉलोनी,

संत कबीर नगर,

उत्तर प्रदेश

22 अक्टूबर, 2019

प्रिए भाई,

मुझे तुम्हारा कल पत्र प्राप्त हुआ और यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि तुम कुशल मंगल हो तथा तुम्हारी पढ़ाई अच्छी चल रही है। अभी दीवाली आने वाली है इसी संबंध में मैं तुम्हे यह पत्र लिख रहा हूं।

दीवाली में हर बच्चे का मन होता है कि वह पटाखे जलाए क्योंकि बच्चों को इसमें काफी आनंद आता है। लेकिन वातावरण कि दृष्टि से पटाखे जलाना अच्छी बात नहीं है। पटाखे जलाने से बड़े पैमाने पर प्रदूषण होता है। इससे वातावरण में दूषित तथा जहरीली हवा मिल जाती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है।

उम्मीद है तुम मेरी बात को सही रूप में समझोगे और इस रोशनी के पर्व को बिना पटाखे के मनाओगे। दीवाली की ढेरों शुभकामनाएं।

तुम्हारी बहन

त्रिशा

Similar questions