Please answer... it's ergent...
the person who answers properly will be marked as brainlist...
Answers
Explanation:
प्रधानाचार्य,
कखगघ विद्यालय ,
देहरादून ।
दिनांक 2 सितंबर 2019
विषय : विद्यालय में बढ़ती बिजली की समस्या
आदरणीय प्रधानाचार्य ,
मैं नेहा आपके क ख ग घ विद्यालय की एक छात्रा हूं । शायद आप इस बात से ज्ञात होंगी कि विद्यालय में बिजली की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । इससे काफी परेशानी हो रही है ।फिर पंखे हेतु विद्यार्थियों को बिजली की आवश्यकता नहीं है, ताकि उन्हें गर्मी ना हो । पर कई बार क्लास एक दूसरी जगह पर स्थित होने की वजह से पूरे कक्षा में अंधेरा छा जाता है । और बोर्ड पर लिखे अक्षर भी अच्छे से दिखाई नहीं देते । कंप्यूटर और वाइट बोर्ड का भी यही हाल है ।
तथापि मैं अपने कक्षा के सभी विद्यार्थियों की सलाह से आपसे निवेदन करना चाहती हूं कि आप इस समस्या की ओर विशेष ध्यान दें और इसका जल्द से जल्द हल ढूंढे। सभी विद्यार्थी आपके बहुत आभारी होंगे। धन्यवाद !
PLZ FOLLOW ME AND MARK IT AS BRAINLIEST
Explanation:
सेवा में,
महाप्रबंधक महोदय,
दिल्ली विद्युत बोर्ड,
नई दिल्ली।
विषय: बिजली की शिकायत करने हेतु पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र हनुमान रोड़ में व्याप्त बिजली-संकट की ओर दिलाना चाहता हूँ। बिजली नहीं होने के कारण हमें भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय हमारे विद्यालय में परीक्षाएँ चल रही हैं। परीक्षा की तैयारियों के लिए हमें रात-दिन पढ़ाई करनी पढ़ती है। परन्तु हमारे इलाके में तो जैसे बिजली आँख-मिचौनी का खेल खेलती रहती है। बिजली कब तक रहती है यह कहना कठिन होता है। कभी-कभी तो बिजली पूरा-पूरा दिन गायब रहती है। यदि आती भी है तो मुश्किल से एक-दो घंटे तक ही उसके दर्शन उपलब्ध हो पाते हैं। इस प्रकार बार-बार बिजली नहीं होने से हमें पढ़ाई करने में बड़ी असुविधा होती है। हमने इस समस्या की तरफ़ अधिकारियों का ध्यान दिलाने की बहुत कोशिश की परन्तु किसी के कान में जूँ तक नहीं रेंगीं।
आपसे निवेदन है कि परीक्षा के दिनों में बिजली की नियमित ढ़ंग से सप्लाई दें। बिजली काटना यदि ज़रूरी है तो उसके जाने का समय ऐसा निश्चित करें जिससे बच्चे बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई कर सकें। आपके इस सहयोग के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय,
श्वेता