please answer me,
Jo ans dega main use braliant mark kroogi.
Answers
Answer:
1. bhagyavaad means bhagya paap ka aavarn hai
aur shashttra shoshan ka
ek insaan doosre ke piche issi karan bhag rha hai
Answer:
विशेषहमारे यहाँ पाप का क्षेत्र दुष्कर्मों की तुलना में बहुत विस्तृत माना गया है।
पापी धर्म और नीति के विरुद्ध किया जानेवाला ऐसा निंदनीय आचरण या काम जो इस लोक में भी और पर लोक में भी सब तरह से बुरा और हानिकारक हो और जिसके फलस्वरूप मनुष्य को नरक भोगना पड़ता हो।
धर्म शास्त्रों के अनुसार दुष्कर्म करना तो पाप है ही, उचित और कर्त्तव्य कर्म न करना भी पाप माना गया है।
साधारणतः दुष्कर्मों का फल जो इसी लोक में मिलता है; पर पाप के फलस्वरूप मनुष्य को मरने के बाद भी नरक में रहकर उसका दंड भोगना पड़ता है।
यह कायिक, मानसिक और वाचिक तीनों प्रकार का माना गया है।
पापों के फल भोग से बचने के लिए शास्त्रों में प्रायश्चित्त का विधान है।
पदपाप की गठरी या मोट किसी व्यक्ति के जन्म भर के सब पाप।
मुहा०पाप काटना पापों के दुष्परिणामों या प्रभाव का प्रायश्चित्त करना या दंड भोग से क्षीण या नष्ट होना।
पाप कमाना ऐसे दुष्कर्म करना जो पाप समझे जाते हों और जितना फल भोगने के लिए नरक में ज��ना पड़े।
पाप काटना किसी प्रकार पापों के दुष्परिणामों का अंत या नाश करना।
पाप बटोरनाऊपर पाप कमाना।
पूर्व जन्म में किये हुए पापों के फलस्वरूप प्राप्त होनेवाली वह बुरी अवस्था जिसमें उन पापों का दंड या बहुत अधिक कष्ट भोगने पड़ते हों।
मुहा०पाप उदय होना ऐसी बुरी अवस्था या समय आना जब अनेक प्रकार के कष्ट ही कष्ट मिलते हों।
दुर्दशा के अथवा बुरे दिन आना।
पाप पड़ना ऐसी बुरी स्थिति उत्पन्न होना जिससे बहुत अधिक कष्ट या दुःभोगना पड़े।
सीरैं जतननु सिसिर रितु, सहि बिरहिन तनु ताप।
बसिबै कौं ग्रीषम दिननु पर्यो परोसिनि पापु।
बिहारी
ऐसी अवस्था, जिसमें किसी काम का वैसा ही दुष्परिणाम भोगना पड़ता हो जैसा पापपूर्ण कर्म का।
मुहा०पाप लगना ऐसी स्थिति आना या होना कि जिसमें मनुष्य पापों के फलभोग का भागी बनता हो।
कोई ऐसा काम या बात जिससे मुनष्य को बहुत कष्ट भोगना अथवा दुःखी होना पड़ता हो।
मुहा०पाप काटना बहुत बड़ी झंझट या बखेड़ा दूर करना।