please answer me this question please fast
Answers
WiFi का पूरा नाम है Wireless Fidelity. यह एक लोकप्रिय Wireless Networking Technology है. यह वो Technology है जिसके जरिए हम आज अपने स्मार्ट फ़ोन, Computer, Laptop में बिना तार (Wireless) तरीके से Internet की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं.
यह technology काफी User Friendly है. आप बड़ी आसानी से कोई भी smart फ़ोन, Tablet और Laptop को wifi साथ Connect कर सकते हैं जब वह Device wifi के Range में होनी चाहिए.चलते फिरते कहीं से भी Internet को Access कर सकते हैं. जैसे Bus, Train, Coffee shop, Super Market जहाँ यह Network है.
एक ही WiFi Device के साथ आप बहुत सारे दुसरे Mobile Devices को Connect कर सकते हैं. जैसे एक Router के साथ 5 से 6 Mobile Devices connect कर सकते हैं. यह Connection करने के लिए आपको काफी कम समय लगता है.
जैसे की आपको पता है WiFi को Access करना बहुत आसन है और इसका Range भी Fixed है. इसकी speed Mbps में होती है. इसीलिए दुसरे कार्यो में इसका इस्तमाल किया जाता है. जैसे File sharing (Text, Audio, Video) जैसे आप File Sharing app में करते हैं.