Hindi, asked by thannu2009, 2 months ago

Please answer my question

Attachments:

Answers

Answered by dibyansh1000
2

Answer:

आपने सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल देखा होगा। उसमें तीन रंग की लाइट होती है। जिसमें लाल, पीला और हरा रंग होता है। लाल रंग होने पर आप गाड़ी रोक देते है, पीला होने पर होने पर आप तैयार हो जाते है और हरा होते ही आप चल देते है।

लाल रंग

अन्य रंगों की अपेक्षा लाल रंग बहुत ही गाढ़ा होता है। ये हमारी आँखों रेटिना पर सबसे पहले प्रभाव छोड़ता है। ये बहुत दूर से ही दिखने लगता है। इसके अलावा लाल रंग का प्रयोग इस बात का भी संकेत देता है कि आगे खतरा है।

पीला रंग

पीला रंग ऊर्जा और सूर्य का प्रतीक है। ये रंग आपको बताता है कि वापस अपनी ऊर्जा को समेट कर तैयार हो जायें। ट्रैफिक सिग्नल पर पीले लाइट का मतलब है कि आप अपने वाहन के इंजन को स्टार्ट कर लें।

हरा रंग

हरा रंग प्रकृति और शांति का प्रतीक है। हरा रंग आँखों को सुकून पहुंचाता है। ये रंग खतरे के बिल्कुल विपरीत होता है। इसीलिये इसे वाहनों को आगे बढ़ाने के लिये किया जाता है।

Similar questions