Hindi, asked by ami6332, 28 days ago

please answer my question as fast as possible​

Attachments:

Answers

Answered by moonsarkar947
1

Answer:

Essay:

Explanation:

हमारे जीवन में कई बार बहुत सारे संघर्ष आते है और फिर हम अपने जीवन से थक जाते है । ऐसे समय में हमें कैसे प्रतिक्रिया देनी चाहिए ये हम इस कहानी में देखेंगे । जीवन का संघर्ष मायने नहीं रखता है पर उस वक्त हम कैसी प्रतिक्रिया देते है वो मायने रखता है ।

एक बार एक बेटी अपने पापा से शिकायत कर रही थी की उसका जीवन बहुत ही ज्यादा बुरा चल रहा है । वो हर समय अपने जीवन में आने वाले संघर्ष से थक चुकी थी । वो अपने पापा से कह रही थी की जैसे ही में एक संघर्ष का सामना करती हु मेरे जीवन में दूसरा संघर्ष आ ही जाता है ।

उसके पिता पेशेवर रसोइये थे । वो अपनी बेटी को अब रसोई घर में ले जाते है । उन्होंने पानी से 3 बर्तन भरे और इन तीनो बर्तन को उच्च आग पर रखा । जब तीनो बर्तन में पानी उबलने लगा तो फिर उन्होंने एक बर्तन में आलू रखे , दूसरे बर्तन में अंडे रखे और तीसरे बर्तन में ग्राउंड कॉफी बीन्स रखे ।

इस वक्त बेटी को कुछ भी पता नहीं चल रहा था की उसके पिता क्या कर रहे है । बेटी इस वक्त बेसब्री से इंतजार कर रही थी ये जानने का की उसके पिता क्या कर रहे है । करीब 20 मिनट के बाद पिता ने बर्नर बंद कर दिया ।

पिता ने आलू को बर्तन से बहार निकला और एक कटोरे में रखा । उन्होंने फिर अंडों को भी बहार निकला और उसे भी एक बर्तन में रखा । उसके बाद पिता ने कॉफ़ी को भी बहार निकाला और एक कप में रखा ।

पिता ने इतना करने के बाद अपनी बेटी की और मुड़कर पूछा की तुम बेटा क्या देख रही हो ? आलू,अंडे और कॉफ़ी बेटी ने जवाब दिया । पिता ने कहा की बेटा नजदीक से देखो और आलू को छुओ । बेटी ने देखा की आलू नरम हो चुके थे ।पिता ने अब बेटी को कहा की एक अंडा लो और उसे तोड़ दो । अंडा तोड़ने ने बाद बेटी ने देखा की अंडा उबलने के बाद कठोर हो चूका था । अंत में पिता ने बेटी को कॉफ़ी पिने के लिए कहा । कॉफ़ी की सुगंध उसके चेहरे पर मुस्कान ले आयी ।

बेटी ने पूछा पिताजी इस सब का क्या मतलब है ? फिर पिता ने अपनी बेटी को समझाया की आलू , अंडे और कॉफ़ी बीन्स ने एक ही संघर्ष का सामना किया है और वो है उबलते पानी का सामना । पर सब ने अलग – अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की । आलू मजबूत, कठोर था लेकिन उबलते पानी में नरम और कमजोर हो गया।

अंडा नाजुक था , उबलते पानी से वो सख्त हो गया । ग्राउंड कॉफी बीन्स अद्वितीय थे। उबलते पानी के संपर्क में आने के बाद उन्होंने पानी को बदल दिया और कुछ नया बनाया । इतना समझाने के बाद पिताजी ने अपनी बेटी को पूछा की आप इनमे से कौन हो ?

जब हमारे जीवन में संघर्ष आता है तब हम कैसी प्रतिक्रिया देते है ? क्या हम एक आलू , एक अंडा या फिर एक कॉफ़ी बीन है ?

Moral: हमारे जीवन में भी कई सारी परेशानिया आती है पर इन सब में सिर्फ यही मायने रखता है की हम उस वक्त में कैसी प्रतिक्रिया देते है और क्या बनते है । जीवन सभी झुकावों को अपनाने और उन सभी संघर्षों को परिवर्तित करने के बारे में है जो कुछ भी हम सकारात्मक अनुभव करते हैं

Similar questions