please answer my question enlarge image to see full by double clicking

Answers
1. शिवाजी किनके खिलाफ युद्ध लड़ रहे थे ?
शिवाजी के बीजापुर तथा मुगल दोनों शत्रु थे। उस समय शहज़ादा औरंगजेब दक्कन का सूबेदार था।
_______________________
2. शिवाजी द्वारा उँगलियाँ जला लेने पर बुढ़िया ने क्या कहा ?
वृद्ध महिला की बात सुनकर शिवाजी चौंक गए। उन्होंने बुढ़िया से पूछा- भला शिवाजी की मूर्खता तो बताओ और साथ ही मेरी भी। बुढ़िया ने उत्तर दिया- तुमने किनारे से थोड़ा- थोड़ा ठंडा भात खाने की बजाए बीच के सारे भात में हाथ डाला और उंगलियां जला लीं। यही मूर्खता शिवाजी करता है।
_______________________
3. बुढ़िया ने शिवाजी के प्रश्न का क्या उत्तर दिया ?
उन्होंने बुढ़िया से पूछा- भला शिवाजी की मूर्खता तो बताओ और साथ ही मेरी भी। बुढ़िया ने उत्तर दिया- तुमने किनारे से थोड़ा- थोड़ा ठंडा भात खाने की बजाए बीच के सारे भात में हाथ डाला और उंगलियां जला लीं। यही मूर्खता शिवाजी करता है।
______________________
4. शिवाजी ने बुढ़िया की बातों से क्या सीख ली ?
बुढ़िया के घर में केवल चावल थे, उसने चावल पकाए और उसे ही परोस दिया। शिवाजी बहुत भूखे थे, सो झट से भात खाने की आतुरता में उंगलियां जला बैठे। ... शिवाजी को अपनी रणनीति की विफलता का कारण पता चल गया। उन्होंने बुढ़िया की सीख मानी और पहले छोटे लक्ष्य बनाए और उन्हें पूरा करने की नीति अपनाई।
______________________
5. गद्यांश में से एक अनुस्वार और एक अनुनासिक के प्रयोग वाला शब्द छाँटकर लिखिए।
धूल- गाँव, मुँह, धुँधले, कुआँ, चाँद, भाँति, काँच। दुःख का अधिकार- बाँट, अँधेर, माँ, फूँकना, आँखें। एवरेस्ट: मेरी शिखर यात्रा- बाँधकर, पहुँच, ऊँचाई, टाँग, पाँच, दाँते, साँस। तुम कब जाओगे, अतिथि- धुआँ, चाँद, काँप, मँहगाई, जाऊँगा।
- Please Drop Some Thanks.