Hindi, asked by paramjeetsingh222211, 9 months ago

Please answer my question it is very important for me​

Attachments:

Answers

Answered by ridhatheintelligent
1

प्रिय मित्र

कामना करती हूं कि यह पत्र तुम्हे कुशलपूर्वक प्राप्त हो।

तुम तो यह जानती ही थी कि हमारे विद्यालय में एक नाटक आयोजित किया गया था जिसमें मैंने भी भाग लिया था और मैंने उसके लिए तुम्हे निमंत्रण भी भेजा था।पर तुम्हारी परीक्षा के कारण तुम ना आ सकी। मैं यह पत्र तुम्हे अपने नाटक के बारे में बताने के लिए लिख रही हूं।वहां पर बहुत मज़ा आया परन्तु हमारा नाटक असफल रहा क्युकी राकेश,मोहन,सोहन और श्याम अपना संवाद भूल गए थे ।हमारे प्रिंसिपल उनसे बहुत नाराज़ थे।

सर को उन पर बहुत गुस्सा आ रही थी ।पर सभी अथ्यपको ने उन्हें समझाया और उनका गुस्सा काबू में आया।

आचा अब तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।

छोटो को प्यार व बड़ों को प्रणाम।

तुम्हारी मित्र

अपना नाम

plssssssss follow

pls mark as brainliest

plsssssssss

Similar questions