Hindi, asked by apurba6, 11 months ago

please answer my question quicky...... ​

Attachments:

Answers

Answered by shailajavyas
0

Answer:

विमला : गीता ! तुम्हारी नई सरकार बन ही गईं ।

गीता : हां विमला , भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हो गया |  

विमला : तुम्हारी इस नई सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं ?

गीता : मैं तो यही चाहती हूं कि हमारे देश में खुशहाली हो तथा हर किसी को रोजगार मिले और आतंकवाद का खात्मा हो ।

विमला : खुशहाली कैसे आएगी ?  रोजगार में कैसे बढ़ोतरी होगी ? और आतंकवाद से कैसे निपटा जाएगा ?

गीता : खुशहाली के लिए हमें परस्पर मिलजुलकर देश की भलाई के लिए कार्य करना होगा और यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक अपने देश के प्रति ईमानदार हो ।

विमला ‌ : गीता रोजगार के लिए नई सरकार क्या करेगी ?

गीता : रोजगार के लिए नई सरकार युवाओं के लिए नए-नए अवसरों का निर्माण करेगी ।

विमला :  कैसे ?

गीता : विकास के माध्यम से ।

विमला : विकास कैसे होगा ?

गीता : नई सरकार संशोधनों ,तथ्यों के आकलन , संसाधनों के प्रयोग, सद्भावना और सबके साथ नियत समय पर समुचित निर्णय लेकर विकास करेगी ।

विमला : तुम्हें इतना भरोसा है नंई सरकार पर ?

गीता :  इसीलिए तो इस सरकार को हमने मतदान दिया ।

विमला : और आतंकवाद को कैसे नष्ट करेगी तुम्हारी सरकार ?

गीता : उसे ध्वस्त करने के लिए हमारे प्रधानमंत्रीजी ने पहले से ही सभी विश्व के शासकों को आगाह किया है तथा आतंकवाद को जड़ से नष्ट कर देने का सभी देशों से आग्रह भी किया है । आतंकवादियों से निपटने के लिए हमारे प्रधानमंत्रीजी ने सेना को कड़े कदम उठाने की स्वतंत्रता भी प्रदान की  ।

विमला : हाँ , ये तो सही है  

गीता : वस्तुतः उनमें त्वरित निर्णय लेने की तथा उसे कार्यान्वित करने की दृढ़ता भी समाहित है ।

विमला : ठीक कहा गीता तुमने , सच में नई सरकार से सभी लोगों को बहुत उम्मीदें हैं ।

गीता : हमें भी नई सरकार के साथ - साथ चलना चाहिए ।

विमला : हां, तभी तो "सबका साथ सबका विकास " का नई सरकार का नारा सार्थक होगा ।

Similar questions