Hindi, asked by Anonymous, 7 months ago

please answer my questions​

Attachments:

Answers

Answered by nainakalki31
0

Explanation:

245, विकास नगर,

शिमला|  

दिनांक 13 जून , 2019

प्रिय सक्षम  ,    

मैं यहाँ कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता  हूँ कि, तुम भी स्वस्थ होंगे। इस  पत्र मैं तुम्हें  अपनी पाँचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा देते समय मुझे बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा उसके बारे में बताता हूँ | पाँचवीं कक्षा की परीक्षा बोर्ड की परीक्षा थी , और मुझे कुछ भी पता नहीं था बोर्ड की परीक्षा में रोल नंबर ले कर जाना होता है, वरना परीक्षा देने नहीं जाती | पेपर पर अपना रोल नंबर अंको और शब्दों में लिखना होता है | बोर्ड की परीक्षा में एक बार में जितनी शीट्स मिलती उसी में लिखना होता है हमें फिर से  शीट्स नहीं मिलती | मुझे यह सब पता नहीं था जब मैं स्कूल पहुंचा तब पता चला , मैं बहुत डर गया था क्योंकि मैं   रोल नंबर घर पर ही भूल गया था | जैसे-तैसे मैंने परीक्षा दी | तुम भी लिखना मुझे तुम्हारा कैसा रही पाँचवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा |

तुम्हारा दोस्त ,

नाम

mark as brainliest

Answered by anshikaverma7
2

Answer:

l don't know......

.

.............

Similar questions