please answer
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख कर जलभराव से सम्बंधित समस्या के समाधान की प्रार्थना कीजिए।
"The first answer will be marked as brainliest"
Answers
Answer:
राकेश टंडन
नयी कॉलोनी
_______
सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम
____
_ अप्रैल 20__
आदरणीय महोदय,
विषय: गंदे पानी के कारण होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए प्रार्थना।
पिछले दस दिन से हमारे इलाके में नल में गंदा पानी आ रहा है। पता चला है कि कोई पाइप टूट गया है जिसके कारण नल में गंदा पानी आ रहा। इसके कारण लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। कई लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो गए हैं।
मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि कृपया हमारी इस समस्या को शीघ्र दूर करें। मैं इस उपकार के लिए सदा आभारी रहूँगा।
सेवा में
Explanation: