please answer....
परियोजना कार्य
कक्षा 9
परियोजना कार्य 500 शब्दों में होने चाहिए।
1.सतर्क एवं सुरक्षित रहना ही जीवन जीने की कला है।
2. देश के विकास में विद्यार्थियों का योगदान।
Answers
1) सफलता और खुशी जीवन के दो पूरक हैं और अगर इन दोनों में से कोई एक भी न रहे तो निश्चित ही दूसरे का मिलना भी मुमकिन नहीं। पर यह भी संभव नहीं कि हर कदम पर आपको सफलता ही हाथ लगे या हर वक्त आप खुश रहें। ऐसी मुश्किल परिस्थितियों में भी जीवन में संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि नई कामयाबी की तरफ बढ़ा जा सके। किस तरह एक छात्र और एक पेशेवर अपनी जिंदगी में यह संतुलन कायम कर सकते हैं, आइए जानते हैं।
जिंदगी तो हम सभी जी रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हम सभी जिंदगी का भरपूर मजा भी ले रहे हों। खासतौर पर अपने छात्र और नौकरी-पेशे के समय में। कोई छोटी-सी नाकामयाबी या असफलता हमें इतनी ठेस पहुंचा देती है कि हमें जिंदगी जीने का कोई उद्देश्य ही नजर नहीं आता और कभी-कभी एक सफलता हमें सातवें आसमान पर पहुंचा देती है, जिस वजह से हमें जमीन तक दिखाई नहीं देती। कामयाबी और नाकामयाबी के बीच भी जिंदगी हमसे बहुत कुछ कहती है, हमें बहुत कुछ सिखाती है।
2) देश की प्रगति में विद्यार्थी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। सशक्त राष्ट्र के निर्माण में उन्हें अपना दायित्व सुनिश्चित कर निरंतर प्रयासरत् रहना चाहिए। छात्रशक्ति में ही राष्ट्र की शक्ति निहित है, जो तभी संभव है, जब विद्यार्थी कुशल व्यक्तित्व और कुशल नेतृत्व का गुण धारण करें। विश्वशक्ति के रूप में अग्रसर हो रहे भारत और भारत के युवाओं के लिए स्वयं को साबित करने का यही श्रेष्ठ अवसर है, जिसे उन्हें समझना होगा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के अवसर पर अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया। राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के विषय पर यह बातें हेमंत माहुलिकर ने सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएसईबी पश्चिम में आयोजित समारोह के दौरान कही। उन्होंने समारोह में मौजूद विद्यार्थियों व नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने प्रेरित किया। इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई, जिसमें दर्री-जमनीपाली नगर इकाई के नगर अध्यक्ष खेम सिंह को बनाया गया है।नगर मंत्री के पद पर उमेश साहू के नाम की घोषणा की गई। इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया। सभा के दौरान नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों ने दिए गए दायित्व का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करने का संकल्प लिया।