Hindi, asked by arpita2001chihnara, 7 months ago

please answer please please please please please please please please please please answer​

Attachments:

Answers

Answered by 2980mishahsaifirssis
0

Answer:

(क) पक्षियों के आकाश में उड़ने का अरमान है।

वो चाहते है कि वो उड़ते-उड़ते वो झील , नदिया , तालाब आदि को देखे।।

(ख) दरबारी दारा से ईर्ष्या इसलिए करते थे क्योंकि शाह दारा के सुझाव के बिना कोई भी काम नहीं करता था और वह उसे राज सिहासन के पास बिठाता था । वह उसे हर समय अपने पास रखता था और दरबार ने दारा का सम्मान बढ़ता जा रहा था ।

(ग) लेखक पड़ोसी के प्रति अपनी उदारता का परिचय अपनी दरियादिली से देते हैं । वे अपने पुराने जूतों, प्लास्टिक के थैलों, टूटी शीशी और गले सड़े कूड़े को अपने पड़ोसी के घर के सामने फेकने में जरा भी संकोच नहीं करते। वे अपने पड़ोसी का केबल का तार काट देते हैं।

(घ) 17 मार्च 1962 को पैदा हुई कल्पना चावला हरियाणा के करनाल कस्बे मे पली-बड़ी थी|

अतरिक्ष मे कदम रखने वाली पहली भारतीय महिला कल्पना ने करनाल के ही टैगोर स्कूल मे 1976 मे स्नातक की डिग्री प्राप्त की|

(ड) गांधीजी कागज का अपव्यय कागज की बचत करके रोकते थे।

Similar questions